Thu. Dec 19th, 2024
    पूजा बनर्जी ने की हिना खान के कांन्स रेड कारपेट लुक की तारीफ: मुझे उस पर गर्व है

    हिना खान ने अपने कांन्स रेड कारपेट डेब्यू से सभी का दिल जीत लिया है। न केवल टीवी सितारें बल्कि ट्विटर पर भी कोमोलिका का जादू छाया हुआ है। उनके लुक और अदायों की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है।

    हाल ही में, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पूजा बनर्जी से बात की जो शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में हिना की सह-कलाकार हैं। पूजा और हिना बहुत अच्छी दोस्त हैं और ऐसे में उनसे हिना के रेड कारपेट डेब्यू के बारे में पूछना तो बनता ही था ना।

    hina-poja

    उन्होंने साझा किया, “वह शानदार, सुंदर और भव्य लग रही थी। जब मैंने उसे पहली बार (उसके कांन्स लुक में) देखा, तो मुझे उसे कुछ समय के लिए जानने पर गर्व महसूस हुआ। वह हमारे और पूरी टीम के बहुत करीब है और मैं वास्तव में उसके भविष्य के प्रयासों के लिए उसे शुभकामनाएं देती हूँ।”

    पूजा ने हिना के लुक की तारीफ करते हुए उसे परफेक्ट बताया।

    hina-khan-canne-red

    हिना शो की पूरी टीम के बहुत करीब हैं। जब उनका सेट पर आखिरी दिन था तब सबने मिलकर उन्हें भव्य फेयरवेल दिया था। हालांकि, पूजा ने हिना को कुछ ना देने का फैसला किया। इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा-“मुझे एहसास हुआ कि यह फेयरवेल नहीं है। मैंने सोचा कि अगर मैं उसे कुछ भी अलविदा उपहार के रूप में दे देती, तो इसका मतलब है कि मैं उसे दोबारा नहीं मिलूंगी।”

    “लेकिन तथ्य यह है कि हम बहुत करीब हैं और यह एक नए रिश्ते की शुरुआत है। हम स्पष्ट रूप से बार-बार मिलने जा रहे हैं। हमारे रास्ते में और भी मजेदार चीजें आ रही हैं। इसलिए जब  वह ‘कसौटी’ के सेट से जा रही थी, तब मैंने उसे कुछ भी उपहार में नहीं दिया।”

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *