पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2‘ में मुख्य किरदार टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के अलावा अगर और कोई सुर्खियां बटोर रहा है तो वो है आदित्य सील। आदित्य फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे हैं। चूँकि फिल्म का प्रचार शुरू हो चूका है, आदित्य ने मिरर ऑनलाइन से अपनी ज़िन्दगी के कई पहलुओं पर बात की-
अगर आपको मौका दिया जाये तो आप अपना बॉलीवुड डेब्यू कैसे प्लान करेंगे?
मैं चाहूंगा कि करण जौहर मुझे एक मसाला फिल्म में निर्देशित करें जिसमे मैं अपनी सारी प्रतिभाएं दिखा सकूँ। मेरी फिल्म में एक्शन होना चाहिए क्योंकि मैंने मर्शियल आर्ट्स में प्रशिक्षण लिया है, बहुत सारा डांस, आस-पास खूबसूरत लड़कियां, मैं ठाठ वाले कपड़ो में और यही सब। मैं ऐसा बॉलीवुड डेब्यू चाहूंगा।
करण जौहर बड़े फिल्म निर्माता है, तो उनके साथ पहली मुलाकात कैसी रही?
करण उन सबसे मित्रतापूर्ण लोगों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूँ। जब मैं आखिरकार उनसे मिला, सबकुछ बस बदल गया। हम पांच मिनट में दोस्त बन गए। हम ऐसी सोफे पर बैठकर कॉफी पी रहे थे। मीटिंग केवल 15 मिनट की होने वाली थी लेकिन वह 1 घंटे 15 मिनट तक खिंच गयी क्योंकि हम एक-दूसरे को ज्यादा जानने की कोशिश में लगे रहे।
तो क्या आपको लगता है कि ‘SOTY 2’ आपके करियर के लिए गेम-चेंजर साबित होगा?
ईमानदारी से बताऊ तो, मैं उम्मीद कर रहा हूँ लेकिन साथ ही यथार्थवादी भी हूँ। मैं बस अपनी उम्मीदें ज्यादा ऊँची नहीं रखना चाहता। मैं ऐसा पहला कर चूका हूँ और बहुत बुरा लगता है। फ़िलहाल मैं बस फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा हूँ।
अपनी पहली बड़े बजट की फिल्म में आपने खलनायक की भूमिका निभाना क्यों चुना?
ईमानदारी से बताऊ तो, मुझे बुरा आदमी बनना अच्छा लगता है। मैंने पहले कभी किया नहीं लेकिन हमेशा सोचा कि इसे निभाने में मजा आएगा। खलनायक की बहुत सारी परतें होती हैं। फिल्म में मैं नीली आँखों वाला लड़का हूँ जिसे सभी प्यार करते हैं। जैसी स्कूल में मेरी पोजीशन को खतरा होता है तो मैं वही करता हूँ जो एक इंसान करेगा। मैं कोशिश करूँगा और अपना सिंहासन वापस लूंगा।
क्या आप अनुष्का रंजन से सगाई कर रहे हो?
नहीं, मैं इसे दो दिन से सुन रहा हूँ। मुझे नहीं पता ये कहा से आ रहा है? ये बिलकुल गलत है। मैं फ़िलहाल अपने करियर पर ध्यान-केंद्रित करना चाहता हूँ। मैं अभी सगाई या ऐसा कुछ करने की सोच भी नहीं सकता।