Thu. Dec 19th, 2024
    करण जौहर ने बुलाया कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक

    करण जौहर और कंगना रनौत की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है। दोनों इंडस्ट्री में अलग ही विचारधारा से काम करते हैं और इसलिए दोनों की बहस के किस्से भी सुनने को मिल जाते हैं। मगर कहते हैं ना रात गयी बात गयी। करण सब भुलाकर कंगना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

    ट्रिब्यून के अनुसार, एक इंटरव्यू में जब करण से उनकी करीबी दोस्त और धरमा प्रोडक्शन की सीइओ अपूर्वा मेहता ने पूछा कि क्या वह कंगना का निर्देशन करने में सहज रहेंगे तो उन्होंने कहा-“हां, निश्चित रूप से। कंगना हमारे पास सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं।”

    पिछले हफ्ते, यूट्यूब फैन फेस्ट में जब वह युट्यूबर भुवन बम के साथ नज़र आये थे, तो तब भी कॉमेडियन ने पूछा कि उन्हें नेपोटिस्म का शब्द क्यों इतना पसंद है। उस वक़्त करण ने कंगना पर चुटकी लेते हुए कहा-“मुझे ये विषय प्यारा नहीं है, किसी और को ये विषय बहुत प्यारा है और क्या बोलू मैं, हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है, तो बोलने का काम मैंने उनको सौंप दिया है, काम करने का मैंने ले लिया है।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, करण निर्मित फिल्म ‘कलंक’ इस महीने 17 तारिख को रिलीज़ हो रही है जिसमे आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस पीरियड-ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और करण ने बताया था कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये उनके पिता यश जौहर की आखिरी फिल्म है।

    दूसरी तरफ, कंगना की नवीनतम फिल्म ‘मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ को दर्शको से बहुत प्यार मिला है। अब वह अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म ‘पंगा’ में जस्सी गिल के साथ दिखाई देंगी। फिर वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में नज़र आएँगी। उन्होंने तमिल नाडू की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘जया’ भी साइन कर ली है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *