Thu. Dec 19th, 2024
    अयोध्या मामले,श्री श्री रविशंकर

    आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए काफी सक्रिय दिख रहे है। इस मसले पर श्री श्री ने आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की बैठक में समझा जा रहा है कि अयोध्या मसले को सुलझाने को लेकर बात हुई। श्री श्री रविशंकर इस मसले को सुलझाने की पहल कर रहे है।

    आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री दो दिन के यूपी यात्रा पर है, वह 16 को अयोध्या जायेंगे। वहा इस मामले से जुड़े पक्षकारों से मुलाकात कर मसले को सुलझाने पर राय विमर्श करेंगे। हालाँकि श्री श्री के इस कार्य को देखते हुए उनपर अब सवाल उठ रहे है।

    श्री श्री रविशंकर के इस पहल को कांग्रेस, सरकार की चाल बता रही है। वही ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इतेहदुल मुसलिमीन के नेता असुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि श्री श्री अयोध्या मामले में मध्यस्थता ना करे। इस प्रक्रिया को कांग्रेस-बीजेपी की चाल बता रही है।

    सीएम योगी ने मंगलवार को निकाय चुनाव के दौरान कहा था कि वह अयोध्या मसले को सुलझाने के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक रविशंकर की सराहना करते है। उन्होंने श्री श्री की इस पहल पर कहा कि इस विवाद को बातचीत से सुलझाने के लिए तारीफ करनी चाहिए। श्री श्री आज कई संगठनों के सदस्यों से मिलकर उनके विचार जानने की कोशिश करेंगे।

    सोमवार को अयोध्या पहुंचे आर्ट ऑफ़ लिविंग के एक प्रतिनिधि से पता चला कि श्री श्री रविशंकर सड़क मार्ग से अयोध्या जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने दोनों पक्षों को श्री श्री के उदेश्य की जानकारी दे दी है। श्री श्री गुरुवार को 11 बजे दिन में अयोध्या पहुंचेंगे। वह सीधे मणिराम छावनी जाएंगे और वहां राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह नयास के सदस्य डॉ रामविलास वेदांती के अलावा श्री श्री मस्जिद के सलाहकार स्वर्गीय हाशिम अंशारी के बेटे इकबाल अंशारी से मुलाकात करेंगे।

    इससे पहले अयोध्या विवाद में पक्षकारों के बीच समझौते की पहल कर रहे अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने श्री श्री को निशाना बनाते हुए कहा था कि वह कोई संत नहीं है जो की उनकी बातों को मान कर उसपर अम्ल किया जाये। उन्होंने कहा था कि अयोध्या मसला सुलझाना रविशंकर के बस की बात नहीं है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा था कि इस मामले में अभी तक जितने लोगो से बातचीत हुई है उनका कोई फायदा नहीं है। अयोध्या मामले से निपटने के लिए अभी तक सही लोगो को नहीं चुना गया है अगर ऐसा नहीं होता है तो यह मामला धरा का धरा रह जायेगा।

    महंत नरेंद्र गिरी ने सोमवार को इलहाबाद में यह एलान किया था कि राम मंदिर मामले में शिया वक्फ बोर्ड के साथ सुलह खत्म हो गई है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वाशिम रिजवी ने सोमवार को इलहाबाद में महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनेगा।

    अयोध्या मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को कहा था कि 5 दिसंबर से इस मामले पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।