Tue. May 7th, 2024
    रोहित शर्मा

    वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नही चल रहे है लेकिन वह फिर भी अपनी टीम को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर लाने में कामयाब है। मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 40 रन से जीत दर्ज की है। मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स से हर विभाग में शानदार खेल दिखाने में सफल रही। इस परिणाम के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 9 मैचो में 6 जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर आ गई है।

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के लिए केवल यही एक चीज अच्छी नही रही। मुंबइ इंडियंस के कप्तान ने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए है। रोहित ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज और कुलमिलकार वह ऐसा करने वाले 8वें बल्लेबाज है। डीसी के खिलाफ मैच से पहले हिटमैन को यहा तक पहुंचने के लिए 12 रनो की जरुरत थी और वह 12 रन बनाकर सूरेश रैना और विराट कोहली के साथ इस विशेष सूची में शामिल हो गए है।

    रोहित के नाम अब टी-20 प्रारुप में कुलमिलाकर 8018 रन है। 2008 में आईपीएल की शुरुआत होने के बाद रोहित ने 181 मैचो में 4716 रन बनाए है, जिसमें उन्होने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। वही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उनरकके नाम 2331 रन है। वहां पर भी वह सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वालो की सूची में तीसरे स्थान पर चल रहे है।

    डीसी के खिलाफ रोहित शर्मा एक बड़ा स्कोर करने कि खिराक में थे और उन्होने पहले विकेट के लिए डी कॉक के साथ अच्छी साझेदारी की। लेकिन वह अपनी एक अच्छी शुरुआत को फिर बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे और 30 रन के स्कोर पर अमित मिश्रा का शिकार बन गए। लेकिन पांड्या भाईयो के आलराउंड प्रदर्शन और राहुल चाहर की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है।

    रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब शनिवार को जयपुर के सावाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *