सार्वजनिक क्षेत्र की एलेकोम कंपनी बीएसएनएल 4जी के मैदान में देर सही लेकिन दुरुस्त आई है। बीएसएनएल अपने 4जी नेटवर्क का टेस्ट कर रही है, जिसके परिणाम हैरान कर देने वाले हैं।
पिछले साल ही खबर में आया था कि बीएसएनएल अपने 4जी नेटवर्क का टेस्ट केरल में कर सकती है। इस खबर पर मुहर लगते हुए बीएसएनएल ने अब केरल के भीतर अपने 4जी नेटवर्क का टेस्ट चालू कर दिया है।
बीएसएनएल ने 4जी टेस्ट की शुरुआत केरल के इडुक्की जिले से की है।
मालूम हो कि अभी तक 3जी सेवा दे रही बीएसएनएल ने 4जी सुविधा के अनुसार नए 4जी USIM का वितरण किया है। इसके तहत अब बीएसएनएल इडुक्की शहर के 250 टावर से 4जी सेवा का प्रसारण कर रही है।
जो बात खास है वो ये हैं कि बीएसएनएल ने अपने 4जी नेटवर्क के टेस्ट के साथ ही स्पीड के मामले में सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
बीएसएनएल के 4जी टेस्ट के अंतर्गत डाउनलोड स्पीड 18.1 एमबीपीएस प्रतिशत व अपलोड स्पीड 5.98 एमबीपीएस दर्ज़ की है।
अभी हाल ही में हुए एक 4G स्पीड टेस्ट के दौरान सभी टेलीकॉम कंपनियों की अधिकतम डाउनलोड स्पीड 6 एमबीपीएस व अपलोड स्पीड 2 एमबीपीएस दर्ज़ की गयी थी। ऐसे अपनी इस 4G स्पीड के साथ बीएसएनएल सभी अन्य कंपनियों के लिए मुसीबत का सबब बनकर उभरेगी।
यह भी पढ़ें: देश में डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल है सबसे आगे