Sun. Jan 5th, 2025
    charmy kaur biography

    चार्मी कौर भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मो में अभिनय किया था। चार्मी ने अपना डेब्यू एक फिल्म निर्माता के रूप में भी किया है। उनके द्वारा अभिनय किए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘मुझसे दोस्ती करोगे!’, ‘कढाल किसु किसु’, ‘गौरी’, ‘चांटी’, ‘मास’, ‘लावा कुशा’, ‘मंत्रा’, ‘बूढ़ा होगा तेरा बाप’, ‘जिला ग़ज़ियाबाद’, ‘मंत्रा 2’, ‘पैसा वसूल’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    चार्मी कौर का प्रारंभिक जीवन

    चार्मी कौर का जन्म 17 मई 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने एक सिख परिवार में जन्म लिया था। चार्मी के पिता का नाम ‘डीप सिंह उप्पल’ है। उनकी एक बहन और एक भाई भी हैं। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई ‘कर्मेलिट कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल’, थाने, महाराष्ट्र ने पूरी की थी। चार्मी ने अपने अभिनय की शुरुआत अपनी 15 साल की ही उम्र से की थी।

    चार्मी कौर का व्यवसायिक जीवन

    चार्मी कौर ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2002 में की थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल की ही थी। सबसे पहले चार्मी ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘नी थोडू कवाली’ था जिसमे उन्होंने ‘मानसा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। चार्मी फिल्म में एक शादीशुदा लड़की का किरदार अभिनय कर रही थी।

    साल 2002 में ही चार्मी ने हिंदी फिल्मो में भी अपने अभिनय को दर्शाना शुरू किया था। इस फिल्म का नाम ‘मुझसे दोस्ती करोगे!’ था और चार्मी ने फिल्म में कैमिओ किरदार दर्शाया था। इसी के साथ चार्मी ने अपना डेब्यू तमिल और मलयालम फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘कढाल अज़हीवथिल्लई’ था जिसमे उन्होंने ‘चार्मी’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था। उनकी पहली मलयालम फिल्म का नाम ‘काटूचेम्बाकम’ था जिसमे उन्होंने ‘काटूचेम्बाकम’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था।

    साल 2003 की बात करे तो उन्होंने उस साल सबसे पहले तमिल फिल्म ‘कढाल किसु किसु’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘इंदु’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘पि. वासु’ थे। फिल्म में चार्मी के साथ मुख्य किरदार को ‘बाला’ ने निभाया था।

    चार्मी ने उसी साल ‘कंमानी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आहा ऐठनाई अज़्हागु’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में चार्मी ने ‘दिव्या नटराजन’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में चार्मी के साथ मिथुन और पिरॅमिड नटराजन ने अभिनय किया था। साल का अंत चार्मी में ‘नीके मानसीचचाणु’ नाम की फिल्म के साथ किया था। इस फिल्म में चार्मी के किरदार का नाम ‘श्रीदेवी’ था।

    साल 2004 में चार्मी कौर ने लगातार चार तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था। उनकी उस साल की पहली फिल्म ‘श्री अंजनेयम’ थी जिसके निर्देशक ‘कृष्णा वामसी’ थी। फिल्म में चार्मी ने ‘पद्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बी. वि. रमाना’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गौरी’ में अभिनय किया था। फिल्म में चार्मी ने ‘स्वेता’ नाम के किरदार को दर्शाया था।

    उसी साल उनकी तीसरी फिल्म ‘चांटी’ थी जिसके निर्देशक ‘शोभम’ थे। फिल्म में चार्मी ने ‘वसंथा लक्ष्मी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को रवि तीजा और चार्मी कौर ने निभाया था। उस साल की चार्मी की आखरी फिल्म ‘मास’ थी जिसके निर्देशक ‘राघवा लॉरेंस’ थे। फिल्म में चार्मी के किरदार का नाम ‘प्रिया’ था।

    साल 2005 में चार्मी कौर ने सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘चक्रम’ में अभिनय किया था। उन्होंने इस फिल्म में ‘लक्ष्मी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार को प्रभास और असिन ने निभाया था। फिल्म के निर्देशक ‘कृष्णा वामसी’ थे।

    उस साल की चार्मी की दूसरी फिल्म भी तेलुगु फिल्म थी जिसका नाम ‘अनुकोकुंडा ओका रोजु’ था। फिल्म के निर्देशक ‘चंद्र शेखर एलेती’ थे। फिल्म में चार्मी ने ‘सहस्रा’ नाम के किरदार को दर्शाया था। फिल्म में चार्मी के साथ मुख्य किरदार को शशांक और जगपति बाबू ने ने निभाया था।

    इसके बाद चार्मी कौर ने ‘पोलिटिकल रावडी’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘अदि’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को महेश बाबू, प्रकाश राज, अब्बास और चार्मी कौर ने निभाया था। फिल्म में चार्मी के किरदार का नाम ‘कावेरी’ था।

    साल की आखरी फिल्म चार्मी की ‘अल्लारी पिडुगु’ थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘सुब्भलक्ष्मी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को नंदामुरी, कैटरीना कैफ और चार्मी कौर ने निभाया था।

    साल 2006 में भी चार्मी ने लगातार 6 तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था। उन्होंने सबसे पहले ‘चक्कालू चंद्रुडु’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘संध्या’ था। इसके बाद उन्होंने ‘वि वि विनायक’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में चार्मी ने ‘शैलजा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसी के साथ चार्मी को ‘राघवन लॉरेंस’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘स्टाइल’ में देखा गया था। फिल्म में चार्मी ने ‘श्रुति’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदारों को प्रभु देवा, राघवन लॉरेंस, राजा और कमालिना मुख़र्जी ने निभाया था।

    साल की चौथी तेलुगु फिल्म चार्मी की प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ‘पौर्णमि’ थी जिसमे चार्मी ने ‘चन्द्रकला’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में प्रभास, तृषा, सिंधु टोलनि और राहुल देव को देखा गया था।

    चार्मी कौर को उसी साल दो और तेलुगु फिल्मो में देखा गया था जिनका नाम ‘चिन्नोडु’ और ‘राखी’ था। फिल्म ‘चिन्नोडु’ में चार्मी ने ‘अंजलि’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म ‘राखी’ में उन्होंने ‘गौरी’ नाम का किरदार दर्शाया था।

    साल 2007 में चार्मी ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शाया था। उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मंत्रा’ में ‘मंत्रा’ नाम के किरदार को ही दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘तुलसी राम’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को चार्मी के अलावा शिवजी और कौशा ने निभाया था।

    साल 2007 में ही चार्मी ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म का नाम ‘लावा कुशा’ था जिसमे उन्होंने ‘सींचना’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2008 में भी चार्मी ने पांच तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था। पहली फिल्म ‘बापू’ द्वारा निर्देशित ‘सुंदरकांड’ थी जिसमे उन्होंने ‘पिंकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने ‘भले डोंगलु’ में एक कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    इसके बाद चार्मी ने ‘माइकल मदना कामराजु’ नाम की फिल्म में ‘अर्चना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस साल की उनकी चौथी फिल्म ‘कौसल्या सुप्रजा रामा’ थी जिसमें चार्मी ने ‘कौसल्या’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘किंग’ में एक कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    साल 2009 की शुरुआत चार्मी कौर ने तमिल फिल्म ‘लादम’ से की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘प्रभु सोलोमन’ थे और फिल्म में चार्मी ने ‘एंजल’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में चार्मी के साथ मुख्य किरदार को अरविन्दम ने निभाया था।

    इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मनोरमा’ में अभिनय किया था, जिसमे उनके किरदार का नाम ‘गीतांजलि’ था। फिल्म के निर्देशक ‘ईश्वर रेड्डी’ थे। इसके बाद उसी साल चार्मी ने ‘वि. के. प्रकाश’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘काव्या’स डायरी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘काव्या’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था। साल का अंत चार्मी ने तेलुगु फिल्म ‘महात्मा’ के साथ किया था। इस फिल्म में उन्होंने कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    साल 2010 में चार्मी कौर ने मलयालम फिल्म ‘आगतन’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘श्रेया’ था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘इंदु’ में अभिनय किया था। चार्मी को तेलुगु फिल्म ‘सीए आता’ में ‘मल्लीस्वरी’ नाम का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। इस साल की चार्मी की आखरी फिल्म ‘रगड़ा’ थी जिसके निर्देशक ‘वीरू पोटला थे।

    साल 2011 ने चार्मी ने सबसे पहले ‘मंगला’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मंगला’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था।

    चार्मी को उसी साल ‘राम गोपाल वर्मा’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डोंगला मुथा’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने अभिनेता रवि तेजा के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म में चार्मी कौर के किरदार का नाम ‘रानी’ था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘नागरम निडरपोथुंणा वेला’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘निहारिका’ था।

    चार्मी ने एक बार फिर काफी लम्बे समय बाद अपनी वापसी हिंदी फिल्मो में की थी। उन्होंने साल 2011 में ही हिंदी फिल्म ‘बूढा होगा तेरा बाप’ फिल्म अभिनय किया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी, रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म में चार्मी के किरदार का नाम ‘अमृता’ था।

    उसी साल चार्मी ने तेलुगु फिल्म ‘मयागदु’ में अभिनय किया था। इसके बाद उस साल का अंत उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘देव एस/ओ मुद्दे गौदा’ के साथ किया था।

    साल 2012 की शुरुआत चार्मी ने मलयालम फिल्म ‘थप्पना’ के साथ की थी। फिल्म में उन्होंने ‘मल्लिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जोहनी अंटोनी’ थे। इसके बाद चार्मी ने तेलुगु फिल्म ‘डमरूकम’ में एक कैमिओ किरदार अभिनय किया था जिसका नाम ‘सक्कूबाई’ था। इसी के साथ चार्मी को कन्नड़ फिल्म ‘यारे कुगदाली’ में एक गाने में डांस करते हुए देखा गया था।

    साल 2013 में चारु कौर को सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘सेवकुडू’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘नायक’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में चार्मी का किरदार कैमिओ था। इसके बाद ही उन्होंने हिंदी फिल्म ‘जिला ग़ज़ियाबाद’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘सुमन’ था।

    उसी साल चार्मी को भानु शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सरदागा अम्मायिथो’ में देखा गया था। इस फिल्म में भी चार्मी ने कैमिओ किरदार अभिनय किया था। इसके बाद चार्मी ने ‘प्रेमा ओका मैकम’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था जिसमे उन्होंने ‘मल्लिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    चार्मी को इसके बाद उस साल हिंदी फिल्म ‘आर… राजकुमार’ में भी देखा गया था। उन्होंने इस फिल्म में ‘गन्दी बात’ गाने पर डांस किया था।

    साल 2014 में चार्मी कौर ने सिर्फ एक तेलुगु फिल्म में ही अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘प्रतिघटना’ था और चारु के किरदार का नाम ‘निश्चला’ था।

    साल 2015 में उन्होंने ‘पूरी जगन्नाथ’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ज्योति लक्ष्मी’ में अभिनय किया था। फिल्म में चार्मी के किरदार का नाम भी ‘ज्योति लक्ष्मी’ ही था। इसके बाद उसी साल उन्होंने ‘मंत्रा 2′ में भी अभिनय किया था। उस साल का अंत चार्मी ने तमिल फिल्म ’10 एनराधुक्कुला’ में कैमिओ किरदार को दर्शाने के साथ किया था।

    साल 2017 में चार्मी कौर को कन्नड़ तेलुगु फिल्म ‘रोज’ में देखा गया था। इस फिल्म से उन्होंने अपने निर्माता बनने का डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘पैसा वसूल में भी निर्माता की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2018 में तेलुगु फिल्म ‘मेहबूब’ और साल 2019 में तेलुगु फिल्म ‘इस्मार्ट शंकर’ और ‘रोमांटिक’ फिल्मो में अभी चार्मी ने निर्माता का काम किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2005, फिल्म ‘अनुकोकुंडा ओका रोजु’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, फिल्म ‘अनुकोकुंडा ओका रोजु’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2007, फिल्म ‘मंत्रा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2012, फिल्म ‘मंगला’ के लिए ‘नंदी स्पेशल जूरी  अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘ज्योति लक्ष्मी’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।

    चार्मी कौर का निजी जीवन

    चार्मी कौर के लव लाइफ की बात करे तो उनका नाम म्यूजिक कंपोजर ‘देवी श्री प्रसाद’ के साथ जुड़ा था। दोनों में से किसी ने भी इन खबरों को सही नहीं बताया था। वैसे चार्मी कौर अपने रिलेशन स्टेटस को सिंगल ही बताती हैं।

    चार्मी कौर के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में बिरयानी और पंजाबी खाना पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहिम हैं। अभिनेत्रियों में चार्मी को जूही चावला, रम्या कृष्णा और डिंपल कपाडिया पसंद हैं। चार्मी का पसंद रंग नीला, सफ़ेद और लाल है। उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *