Sat. Jan 4th, 2025
    2.0 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकार्ड्सस्रोत: ट्विटर

    रजनीकांत की फ़िल्म ‘2.0’ जल्द ही 700 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। हर बीते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकार्ड्स तोड़ते हुए फ़िल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है।

    फ़िल्म ने लगभग 695 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। चेन्नई में ‘2.0‘ ने ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘बाहुबली’ ने यहाँ 18 करोड़ रूपये कमाए थे और ‘2.0’ ने 20 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

    फ़िल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है हालांकि समीक्षकों से उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। देश से बाहर भी फ़िल्म अच्छी कमाई कर रही है नए आंकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने सिंगापुर में 11.18 करोड़ की कमाई की है। पर अभी फिलहाल यह फ़िल्म ‘रोबोट’ के जितनी कमाई नहीं कर पाई है।

    फ़िल्म चीन में 19 मई 2019 को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म प्रोड्यूसर ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही 2.0 पहली ऐसी विदेशी फ़िल्म है जो चीन में 47000 से भी ज्यादा 3D स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है।

    एस शंकर द्वारा निर्देशित फ़िल्म 2.0 में अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में हैं जो टेक्नोलॉजी की वजह से पक्षियों के मारे जाने से आहत होकर आत्महत्या कर लेता है। रजनीकांत चिट्टी रोबोट की भूमिका में हैं।

    फ़िल्म पहले हफ्ते ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी थी। फ़िल्म में एमी जैक्सन और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिका में हैं।

    हिंदी वर्जन की फ़िल्म की कमाई का भारी योगदान रहा है फ़िल्म ने दुसरे सप्ताह के अंत में 166.75 करोड़ की कमाई कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: 18 दिसम्बर को रिलीज़ होगा मणिकर्णिका का ट्रेलर, 70 से भी ज्यादा लोकेशन पर हुई है फ़िल्म की शूटिंग

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *