Fri. Jan 3rd, 2025
    laksh lalwani biography in hindi

    लक्ष लालवानी हिंदी टीवी सीरियल के वो अभिनेता है जिन्होने टीवी सीरियल के सबसे कीमती बजट वाले सीरियल में मुख्य किरदार को दर्शाया है। लक्ष ने अपने अभिनय की शुरुआत 2015 में की थी। इन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की इन्हे अभिनेता बनना है, लेकिन किस्मत को जो मंजूर हो आखिर होता वही हैं।

    इन्होने ‘रोडीज़ एक्स 1’ में ऑडिशन दिया था जहाँ से इन्हे अभिनय की दुनिया में पहला कदम रखने का मौका मिला था। इन्होने सबसे पहले ‘वर्रिएर हाय’ में अभिनय किया था। खबरों के मुताबिक लक्ष जल्द ही करन जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में दिखाई देंगे। इन्होने बहुत कम उम्र और कम समय में अपने करियर को आसमन की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

    लक्ष लालवानी का प्रारंभिक जीवन

    लक्ष लालवानी का जन्म 19 अप्रैल 1996 को दिल्ली में हुआ था। लक्ष ने 2016 में अपना उपनाम हटाने का फैसला लिया था। लक्ष के पापा का नाम ‘रोमेश लालवानी’ है और उनकी माँ का नाम ‘सविता लालवानी’ है। लक्ष की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम ‘पूर्वी लालवानी’ है। लक्ष ने अपने स्कूल की पढाई ‘सेंट जेवियर स्कूल’, दिल्ली से पूरी की है।

    इन्होने ‘दिल्ली विश्वविद्यालय’ से ‘फाइन आर्ट्स एंड फोटोग्राफी’ में डिग्री हासिल की है। लक्ष अपने अभिनय के द्वारा टीवी सीरियल में एक कामयाब अभिनेता बन गए हैं और अब वो करन जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी जल्द ही दिखाई देने वाले हैं।

    लक्ष लालवानी का व्यवसायिक जीवन

    लक्ष लालवानी ने 2015 में एमटीवी इंडिया के शो ‘रोडीज़ एक्स1’ में ऑडिशन दिया था। वहां से इनकी ज़िंदगी ने एक ऐसी पलटी मारी की उन्हें एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘वर्रिएर हाय’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘पार्थ समथान’ था। 2015 में लक्ष ने &टीवी के सीरियल ‘अधूरी कहानी हमारी’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में लक्ष ने ‘युवराज माधव’ का किरदार अभिनय किया था।

    इस सीरियल में लक्ष के अलावा महिमा मकवाना, सुहानी ढंकी और नितिन सेहरावत ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। यह सीरियल नवंबर 2015 से मई 2016 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इसी सीरियल में लक्ष ने ‘कृष’ का किरदार भी अभिनय किया था। 2016 में, कहानी में कुछ फेर बदल होने के बाद लक्ष ने उसी सीरियल में दूसरा किरदार यानि ‘कृष’ का किरदार अभिनय किया था।

    2016 में लक्ष ने ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘आरव’ था। लक्ष ने इस सीरियल में कुछ महीने ही काम किया था क्युकी अक्टूबर 2017 में इस सीरियल को बंद कर दिया गया था। 2016 में ही लक्ष को स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में देखा गया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘वीर महरा’ था।

    इस सीरियल के मुख्य किरदारो को द्रष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी निभा रहे थे। यह सीरियल स्टार प्लस पर नवंबर 2016 से जून 2017 तक दर्शाया गया था। इस सीरियल के एपिसोड की बात करे तो कुल 170 एपिसोड टीवी पर टेलेकास्ट किए गए थे। इस सीरियल में लक्ष ने कुछ समय तक किया था, जिसके बाद इनके किरदार को मारा हुआ घोषित किया था और लक्ष ने शो को अलविदा कह दिया था।

    2017 में लक्ष ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शाया था। इस किरदार का नाम ‘पोरस’ था और सीरियल का नाम भी ‘पोरस’ ही था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दर्शाया जाता था। टीवी सीरियल की दुनिया में यह सीरियल सबसे ज़्यादा बजट वाला सीरियल माना जाता है। इस सीरियल को बनाने में लगभग 5 बिलियन यानी 500 करोड़ तक की लागि लगाई गई थी।

    इस सीरियल के मुख्य किरदारों को लक्ष लालवानी, रोहित पुरोहित, रति पांडे, आदित्य रेडिज, समीक्षा, सनी घनशानि, सुहानी धनकी और अपर्णा दीक्षित ने निभाया था। इस सीरियल के निर्देशक ‘सिद्धार्थ कुमार तेवरी’, ‘राहुल कुमार तेवरी’ और गायत्री गिल तेवरी थे। यह सीरियल सोनी टीवी पर नवंबर 2017 से नवंबर 2018 तक दर्शाया गया था।

    2 सितंबर 2019 को करन जौहर ने अपने एक पोस्ट पर बताया था की वो कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर के साथ लक्ष को भी उनकी आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में अभिनय करने के लिए कास्ट कर रहे हैं। ‘दोस्ताना 2’ फिल्म, 2008 में आई फिल्म ‘दोस्ताना’ का दूसरा भाग होगा।

    लक्ष लालवानी द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार

    • 2015, एमटीवी इंडिया के शो ‘रोडीज़ एक्स2’ में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे।
    • 2015, एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘वर्रिएर्स हाय’ में ‘पार्थ समथान’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015 – 2016, &टीवी के सीरियल ‘अधूरी कहानी हमारी’ में ‘युवराज माधव’ और ‘कृष’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016, ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘आरव’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016 – 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में ‘वीर मेहरा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2017 – 2018, सोनी टीवी के सीरियल ‘पोरस’ में ‘पोरस’ का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2018, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पोरस’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (पॉपुलर)’ का अवार्ड मिला था।

    लक्ष लालवानी का निजी जीवन

    लक्ष के निजी जीवन की बात करे तो उनका नाम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ‘रश्मि देसाई‘ के साथ जुड़ा था। रश्मि उम्र में इनसे बहुत बड़ी थी लेकिन फिर भी खबरों के मुताबिक इन दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था। रश्मि देसाई के बाद लक्ष का नाम टीवी की एक और अभिनेत्री ‘अदिति गुप्ता‘ के साथ जोड़ा गया था।

    यह बात भी मीडिया में बहुत उछाली गयी थी क्युकी अदिति भी लक्ष से उम्र में बड़ी हैं। फ़िलहाल अदिति गुप्ता ने एक बिज़नसमैन से शादी कर ली है। लक्ष फ़िलहाल सिंगल हैं। कंट्रोवर्सीस की बात करे तो लक्ष का नाम एक बार कॉन्ट्रोवर्सी में सुनाई दिया था जब वो एक होली के फंक्शन में अपना इंटरव्यू दे रहे थे। यह बात 2016 की है, जब लक्ष ने अपनी को – स्टार ‘महिमा मकवाना’ के गाल पर रंग लगाया तो महिमा ने लक्ष को थप्पड़ मारा था। इस बात को इंटरनेट पर हवा की तरह फैलाया गया था।

    इस हादसे से बाद लक्ष को जब लोग भला बुरा कह रहे थे तब लक्ष ने अपनी सफाई में कहा था की महिमा ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था। वो उन्हें रंग लगा रही थी जिसकी वजह से उनकी आँखों में रंग उड़ कर चला गया था और उन्होंने मूह धोने के लिए इंटरव्यू को बीच में छोड़ दिया था। कुछ देर बाद ही वापिस आकर उन्होंने अपना इंटरव्यू पूरा किया था। महीना ने मज़ाक में थोड़ी ज़ोर से गालो पर रंग लगाया था जिसको सब लोग गलत तरीके से थप्पड़ के रूप में दिखा रहे हैं। यह सब अनजाने में हुआ था और इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। महिमा की तरफ से इस खबर में कोई टिप्पड़ी नहीं की गई थी।

    लक्ष के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में ‘बटर चिकन और रोटी’ पसंद है। इनके पसंदीदा अभिनेता ‘जॉन इब्राहिम और ह्रितिक रोशन हैं। अभिनेत्रियों में इन्हे दीपिका पादुकोण पसंद हैं। लक्ष को अपनी फिटनेस की बहुत चिंता रहती है और इसलिए ही वो अपने खाने पिने का खास ख्याल रखते हैं।

    लक्ष को जानवरो का बहुत शौक है और खास कर ‘डॉग्स’ का। लक्ष अपने काम के प्रति इतने सख्त हैं की उन्होंने सीरियल ‘पोरस’ में एक एक्ट करते समय लगी चोट को अनदेखा करके पहले शूट को पूरा करने का फैसला किया था। लक्ष के हाथ से खून बह रहा था लेकिन फिर भी इन्होने पहले शूट पूरा करने का फैसला किया था और उसके बाद ही मरहम पट्टी की थी।

    लक्ष उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी काबिलियत की वजह से ज़्यादा लोकप्रीयता हासिल की है। लक्ष के फैंस और खास कर लड़किया उन्हें करन जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में देखने के लिए बहुत उत्साहित है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *