ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ की रिलीज़ डेट निश्चित कर दी गई है। विवेक ओबेराय की यह फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी।
फिल्म को संदीप एस सिंह , आनंद पंडित और सुरेश ओबेराय मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Release date finalised… #PMNarendraModi to release on 12 April 2019… Stars Vivek Anand Oberoi in the title role… Directed by Omung Kumar… Produced by Sandip Ssingh, Anand Pandit and Suresh Oberoi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
फिल्म निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। शूटिंग का तीसरा शेड्यूल ख़त्म कर लिया गया है और टीम अब चौथे शेड्यूल के लिए मुंबई रवाना हो गई है।
Third schedule wraps for the film #PMNarendraModi , the team moves from Uttarakhand to Mumbai for the next schedule. @Sandip_Ssingh @Sureshoberoi @OmungKumar
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) March 14, 2019
निर्माता 10 मार्च तक उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बुधवार को मुंबई शेड्यूल शुरू किया है।
निर्माता संदीपसिंह ने कहा है कि, “हमने पहाड़ों और ऋषिकेश, हर्षिल और उत्तराखंड के अन्य दर्शनीय स्थलों और स्थानीय लोगों के लिए एक अद्भुत शूटिंग की है।”
इसमें बोमन ईरानी, राजेंद्र गुप्ता, यतिन कारेकर, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब और मनोज जोशी भी हैं।
अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता, फिल्म में नरेंद्र मोदी के पिता का किरदार करने वाले हैं। इसके साथ ही यतिन कर्येकर भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे।
तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि, “राजेन्द्र गुप्ता, नरेंद्र मोदी के पिता का किरदार करने वाले हैं और यतिन कर्येकर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका करेंगे। विवेक आनंद ओबेराय, मुख्य भूमिका में हैं तथा फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओमंग कुमार और प्रोड्यूस कर रहे हैं सुरेश ओबेराय और संदीप एस सिंह।”
Rajendra Gupta to portray PM Narendra Modi's father, while Yatin Karyekar to enact an important part in biopic #PMNarendraModi… Stars Vivek Anand Oberoi in title role… Directed by Omung Kumar… Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh… Official look: pic.twitter.com/xlFFoOuY5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 10 एपिसोड की एक बायोपिक बनने की भी सूचना मिली है ऐसे में दर्शक दोनों फिल्मों की तुलना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने की ‘दबंग 3’ की घोषणा, 1 अप्रैल को शुरू होगी शूटिंग