Fri. Apr 26th, 2024
    SWIGGY

    खाना डिलीवर करने वाली प्लैटफ़ार्म स्विग्गी अब अपने B2B प्लान के तहत व्यावसायिक जगहों पर केटरिंग की सुविधा शुरू करेगा। इसके तहत इसका लक्ष्य कॉर्पोरेट जगहों पर सर्विस को और बेहतर बनाना व प्रति दिन मिलने वाए ऑर्डरों में इजाफा करना है।

    स्विग्गी इसके लिए एक ख़ास तरह के प्लान पर काम करेगा, जिसके तहत वो ऐसे प्राइवेट संस्थानों में कैटरिंग की सुविधा व वेटर आदि उपलब्ध करेगा।

    स्विग्गी इसका नाम स्विग्गी फ़ूड कोर्ट या स्विग्गी कैफ़े रखने पर विचार कर रहा है। स्विग्गी फ़ूड कोर्ट कॉर्पोरेट कैफेटेरिया का ही इस्तेमाल करेगा।

    स्विग्गी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोग्राम को बंगलुरु में टेस्ट भी करना शुरू कर दिया है, जहाँ वो कुछ सौ प्राइवेट ऑफिस के साथ मिलकर इसे सफलतापूर्वक आगे लेकर जा रहा है।

    इसके पहले भारत में स्विग्गी के प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो ने बंगलुरु की टंग-स्टन कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था, जो देश में बड़े पैमाने पर कैफेटेरिया और कैटरर के व्यवसाय को चलती है।

    इसे अब स्विग्गी की तरफ से एक नया कदम माना जा रहा है। एक ओर जहां ये कंपनियां बेहतर सर्विस का वादा कर रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर लोकल कैटेरर्स के लिए मुसीबत बन गईं हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *