Fri. May 3rd, 2024
    स्मृति मंधाना

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार 24 जनवरी को नेपियर में पहला एकदिवसीय आईसीसी चैंपियनशिप मैच खेला गया था। जहां भारत की टीम से स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़कर टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करायी। पहले विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंंधाना ने 190 रन की साझेदारी की थी।

    मंधाना, साल 2018 की आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, उन्होने इस साल की शुरुआत भी उसी तरीके से की है जैसे उन्होने पिछले साल की थी। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मेच में 104 गेंदो में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मंधाना के साथ उनकी ओपनर साथी जेमिमा ने भी 94 गेंदो में नाबाद 81 रन की पारी खेली थी।

    टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया औऱ न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन पर ढेर हो गई। जबकि सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद भारतीय महिला टीम की गेंदबाजो ने 8 विकेट चटकाए। जिसमें एकता बिष्ट ने (32 रन देकर 3), पूनम यादव ने (42 रन देकर 3) और दीप्ति शर्मा ने (27 रन देकर 2) विकेट चटकाए थे।

    भारतीय महिला टीम से पहले वनडे मैच में सभी अच्छा प्रदर्शन करते दिखे- औऱ नए कोच के अंडर में यह भारतीय महिला टीम की पहली जीत थी। न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए जल्द विकेट चटकाने की जरूरत थी। लेकिन मंधाना और रोड्रगेज क्रीज पर सही से जम गए थे।

    पहले 10 ओवर में इन दोनो ने मिलकर टीम के लिए 53 रन जोड़ लिए थे और 11वें ओवर में मंधाना ने अपना रवैया बदला और हौली हडलस्टोन की गेज में 2 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। मंधाना ने सिर्फ 43 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

    इसी के साथ-साथ दूसरे छोड़ से रोड्रगेज ने भी 60 गेंदो में एकदिवसीय मैच का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 33वें ओवर में टीम ने 9 विकेट से मैच अपने कब्जे में कर लिया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *