Mon. Dec 23rd, 2024
    'स्प्लिट्सविला 12' प्रतियोगी प्रियंवदा कांत: मैंने शादी करने के लिए शो में हिस्सा लिया है

    देश का डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 12’ शुरू हो चूका है जिसका प्रीमियर इस शुक्रवार यानि 16 अगस्त को एमटीवी पर हुआ था। इस शो में युवा लड़के और लड़की प्यार ढूढ़ने आते हैं और उनकी केमिस्ट्री ही उन्हें ये शो जिताती है। टीवी अभिनेत्री प्रियंवदा कांत ने भी शो में हिस्सा लिया है।

    प्रीमियर एपिसोड में, प्रियंवदा ने खुलासा किया था कि वह यहाँ शादी करने आई हैं। आगे स्पष्ट करते हुए, उन्होंने कहा-“जब मेरी माँ ने मुझसे पूछा कि मैं ‘स्प्लिट्सविला’ में हिस्सा क्यों ले रही हूँ, तो मैंने उन्हें बताया कि अगर वह चाहती हैं कि मेरी शादी हो जाये तो मुझे अपना प्रिंस चार्मिंग यहाँ मिलेगा।”

    https://www.instagram.com/p/B1TNUsPHfzx/?utm_source=ig_web_copy_link

    दिल्ली में पली बढ़ी बंगाली लड़की ने आगे ये भी खुलासा किया कि लोग उन्हें बहिर्मुखी समझते हैं, जबकि वह वास्तव में अंतर्मुखी हैं। उन्हें आखिरी बार ऐतिहासिक कॉमेडी-ड्रामा ‘तेनाली रामा‘ में शारदा का किरदार निभाते देखा गया था।

    2018 की शुरुआत में, प्रियंवदा ने अपनी डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए कहा था-“वह मजेदार, समझदार, स्मार्ट, दयालु और अनुकूल होना चाहिए। डेली सोप अभिनेताओं का क्रेजी शूटिंग स्केड्यूल होता है। एक मजबूत रिश्ते को समय और ध्यान की जरुरत होती है और ये ऐसी ज़िन्दगी के साथ मुमकिन नहीं है जैसी हम जीते हैं।”
    इस दौरान, ये शो देश का सबसे चहीता और विवादित युवा शो में से एक है। इस बार का थीम है- ‘योर बेस्ट शॉट एट लव’ और पिछली बार की तरफ, इस बार भी रोडीज़ फेम रणविजय सिंघा और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन होस्टिंग कर रहे हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *