Thu. Dec 19th, 2024
    Soha Ali Khan Biography

    सोहा अली खान भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा अंग्रेजी और बंगाली फिल्मो में भी अभिनय किया था। सोहा ने नवाबो के परिवार में जन्म लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने व्यवसाय जीवन में जितनी सफलता हासिल की है वो अपनी मेहनत से ही कि है। सोहा ने साल 2004 से अपने अभिनय को फिल्मो में दर्शाना शुरू किया था।

    सोहा अली खान के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘दिल मांगे मोरे’, ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चाँद’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘तुम मिले’, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’, ‘जो गोआ गॉन’, ‘वॉर छोड़ न यार’, ‘घायल वन्स अगिन’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    सोहा अली खान का प्रारंभिक जीवन

    सोहा अली खान का जन्म 04 अक्टूबर 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने नवाब परिवार में जन्म लिया था। सोहा अली खान पूर्व क्रिकेटर ‘इफ्तिखार अली खान पटौदी’ की पोती हैं जो 1947 से पहले इंग्लैंड के लिए और उसके बाद भारत की टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे। सोहा के पिता का नाम ‘मंसूर अली खान पटौदी’ है जो भारत के क्रिकेट के पूर्व कॅप्टन रह चुके हैं। उनकी माँ का नाम ‘शर्मीला टैगोर’ है जो भारतीय फिल्मो की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं।

    सोहा अली खान के भाई ‘सैफ अली खान’ है जो भारतीय फिल्मो के अभिनेता और निर्माता हैं और उनकी बहन का नाम ‘सबा अली खान’ है जो पेशे से ‘फैशन डिज़ाइनर’ हैं। सोहा ने अपने स्कूल की पढाई ‘द ब्रिटिश स्कूल’, नई दिल्ली से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड’, इंग्लैंड और ‘लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स’, लंदन से ‘इंटरनेशनल अफेयर्स’ में मास्टर की डिग्री प्राप्त की थी।

    व्यवसाय जीवन

    सोहा अली खान का शुरुआती फिल्मो का सफर

    सोहा अली खान ने अभिनय की शुरुआत साल 2004 से की थी। उन्होंने सबसे पहले बंगाली फिल्म में अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘इति श्रीकंता’ था जिसके निर्देशक ‘अनजान दस’ थे। फिल्म में सोहा के किरदार का नाम ‘कमलता’ था।

    साल 2004 में ही सोना ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में भी किया था। उन्होंने सबसे पहली हिंदी फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ में अभिनय किया था जिसके निर्देशक ‘अनंत महादेवन’ थे। फिल्म में सोहा ने ‘नेहा’ नाम का किरदार दर्शाया था और उनके अलावा मुख्य किरदारों को शाहिद कपूर, आयशा टाकिया, तुलिप जोशी, गुलशन ग्रोवर और ज़रीना वाहेब ने अभिनय किया था।

    साल 2005 में सबसे पहले सोहा को हिंदी फिल्म ‘प्यार में ट्विस्ट’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘ह्रदय शेट्टी’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘रिया आर्य’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया ने अभिनय किया था।

    इसके बाद उसी साल सोहा को बंगाली फिल्म ‘अंतर्महल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘जसोमति’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निदेशक का नाम ‘ऋतुपर्णो घोष’ था।

    साल 2006 में सोहा अली खान को हिंदी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राकेश ओमप्रकाश महरा’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘सोनिआ’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था। उसी साल सोहा को ‘शिवम नैर’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ में देखा गया था। इस फिल्म में सोहा ने ‘मेघा जोशी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को सोहा अली खान, अभय देओल और शयन मुंशी ने दर्शाया था।

    साल 2007 में सोहा ने हिंदी फिल्म ‘खोया खोया चाँद’ में अभिनय किया था जिसमे उन्होंने ‘निखत’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में सोहा और अभिनेता शिनय अहूजा ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। इसी साल सोहा ने अपना डेब्यू अंग्रेजी फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली अंग्रेजी फिल्म का नाम ‘चौराहें’ थी जिसमे सोहा ने ‘इरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘राजश्री ओझा’ थे।

    साल 2008 में सोहा अली खान ने दो हिंदी फिल्मो में अभिनय किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ थी जिसके निर्देशक ‘निशिकांत कामत’ थे। फिल्म में सोहा ने ‘रुपाली जोशी’ नाम का किरदार दर्शाया था। इसके बाद उसी साल की उनकी दूसरी हिंदी फिल्म का नाम ‘दिल कबड्डी’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘अनिल शर्मा’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘मिता’ नाम का किरदार दर्शाया था।

    साल 2009 में सोहा अली खान को 6 फिल्मो में देखा गया था। उस साल की सोहा की पहली फिल्म का नाम ‘ढूँढ़ते रह जाओगे’ था जिसे ‘उमेश शुक्ला’ ने निर्देश किया था। इस फिल्म में सोहा ने ‘नेहा चट्टोपध्याय’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उस साल की सोहा की दूसरी फिल्म का नाम ’99’ था। इस फिल्म में सोहा ने ‘पूजा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    उस साल की तीसरी फिल्म का नाम ‘तुम मिले’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘कुनाल देशमुख’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘संजना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। सोहा के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। इसके बाद सोहा को ‘मेरीडियन लाइन्स’ और ‘स्टैंड बाय मी’ में अभिनय करते हुए देखा गया था।

    साल 2009 की सोहा अली खान की आखरी फिल्म एक अंग्रेजी फिल्म थी जिसका नाम ‘लाइफ गोज ऑन’ था। फिल्म की निर्देशक ‘संगीता दास’ थी। फिल्म में सोहा ने ‘दिया बनर्जी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2010 की शुरुआत सोहा अली ने हिंदी फिल्म ‘मुंबई कटिंग’ के साथ की थी। इस फिल्म के बाद उसी साल उन्होंने ‘तेरा क्या होगा जॉनी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सुधीर मिश्रा’ थे और फिल्म में सोहा के किरदार का नाम ‘प्रीति’ था। फिल्म में मुख्य किरदार को करन नाथ, सोहा अली खान और नील नितिन मुकेश ने दर्शाया था।

    साल 2011 में सोहा ने एक ही फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘सौन्डट्रैकेर’ था। इस फिल्म में सोहा ने ‘गौरी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2012 में भी सोहा ने केवल एक अंग्रेजी फिल्म ‘मिडनाइट’स चिल्ड्रन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘जमीला’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2013 की शुरुआत सोहा अली खान ने हिंदी फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘तिग्मांशु धूलिआ’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘रंजना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उस साल की सोहा की अगली फिल्म का नाम ‘जो गोआ गॉन’ था जिसके निर्देशक ‘राज’ थे। इस फिल्म में सोहा ने हार्दिक की पहले की गर्लफ्रेंड का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2013 का अंत सोहा ने हिंदी फिल्म ‘वॉर छोड़ ना यार’ के साथ किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘फ़राज़ हैदर’ थे और फिल्म में सोना ने ‘रूत दत्ता’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2014 की शुरुआत सोहा ने हिंदी फिल्म ‘मिस्टर जोए बी. कार्वाल्हो’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘समीर तिवारी’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘शांतिप्रिया फडनिस’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल उन्हें फिल्म ‘चारफुटिया छोकरे’ में देखा गया था जिसमे सोहा के किरदार का नाम ‘नेहा टंडन’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मनीष हरिशंकर’ थे।

    साल 2016 की बात करे तो उस साल सोहा ने 2 फिल्मो में अभिनय किया था। उनकी उस साल की पहली फिल्म का नाम ’31 अक्टूबर’ था जिसके निर्देशक ‘शिवजी लोटन पाटिल’ थे। फिल्म में सोहा ने ‘तेजिंदर कौर’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल सोहा ने ‘घायल वन्स अगेन’ में अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘सनी देओल’ थे और फिल्म में सोहा ने ‘रिहा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2018 में सोहा अली खान ने ‘तिग्मांशु धूलिआ’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘रंजना’ था।

    सोहा अली खान का निजी जीवन

    सोहा खान के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता ‘सिद्धार्थ’ को डेट किया था। सिद्धार्थ से अलग होने के बाद सोहा ने अभिनेता ‘कुनाल खेमू’ को डेट करना शुरू किया था। कुनाल और सोहा ने साल 2014 में पैरिस में सगाई की थी और जनवरी 2015 में मुंबई में शादी की थी। सोहा ने सितम्बर 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था जिनका नाम ‘इनाया नौमी खेमू’ रखा गया था।

    सोहा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में चॉकलेट, तंदूरी चिकन और ग्रिल्ड चिकन पसंद है। सोहा के पसंदीदा अभिनेता ‘सैफ अली खान’ हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें अपनी माँ ‘शर्मीला टैगोर’ पसंद हैं। सोहा का पसंदीदा रंग लाल, नीला और सफ़ेद है। सोहा अली खान के हॉबी की बात करे तो उन्हें पढ़ना, टेनिस खेलना और पेंटिंग करना पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *