Fri. Apr 26th, 2024
    सोना

    रुपये की घटती कीमत से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इसी के साथ सर्राफा बाज़ार भी इससे अछूता नहीं रहा है। दिल्ली में सोने के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी सामने आई।

    माना जा रहा है इस बार हुई बढ़ोतरी का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वार है। चीन ने अमेरिका के साथ होने वाली व्यापार संबंधी वार्ता को बीच में ही छोड़ दिया है।

    दिल्ली में हुई बढ़ोतरी के साथ ही 99.9% शुद्धता व 99.5% शुद्धता वाला सोना क्रमशः 31,550 रुपये व 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया। इन दोनों के दामों में कुल 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

    हालाँकि चाँदी के दामों में 50 रुपये की ढील मिली जिसके बाद एक किलो चाँदी का रेट 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है।

    निवेशक अभी अमेरिकी सेंट्रल बैंक में मंगलवार से शुरू हुई दो दिवसीय मीटिंग से बाहर आने वाले के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं। जिससे सोने के मूल्य की दिशा का निर्धारण हो पाएगा।

    अमेरिका-चीन विवाद के चलते निवेशक अमेरिकी सोना खरीदने पर ज्यादा ज़ोर दे रहे हैं क्योंकि उन्हे उम्मीद है कि अमेरिका इस स्थिति का कुछ न कुछ हल निकाल लेगा।

    इस तरह अप्रैल के बाद सोने में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सोने को निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है और यही वजह है कि निवेशकों का ध्यान अभी अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव पर है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर सोने के दामों को तय करने में इस तथ्य का बहुत बड़ा हाथ होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *