कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कल पार्टी की बैठक पर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कल भारत छोड़ो आंदोलन की 75वी वर्षगांठ पर कांग्रेस की अहम् बैठक बुलाई गयी थी। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कांग्रेस की रणनीति, विपक्ष आदि कई मुद्दों पर बात की। सोनिया ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों की आजादी को आये दिन कुचल रही है।
इससे पहले गुजरात राजयसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल की जीत हुई थी। इसके बाद कांग्रेस के खेमे में ख़ुशी का माहोल बना हुआ है। इसके बाद कांग्रेस की एक अहम् बैठक बुलाई गयी जिसमे सोनिया गाँधी ने पार्टी सदस्यों को सम्बोधित किया। सोनिया ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी को आजादी तथा उससे सम्बद्ध मूल्यों एवं उनके लिए काम करने वाले संस्थानों के बचाव के लिए हमेशा शीर्ष पर बने रहना चाहिए। हमें लोगों तथा समाज की आजादी पर हमला करने वालों के समक्ष कभी भी घुटने टेकने नहीं चाहिए।’
इसके बाद गाँधी ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा। सोनिया ने आज़ादी के वक़्त को याद करते हुए कहा कि, ‘हमें भूलना नहीं चाहिए कि ऐसे संगठन तथा लोग थे जिन्होंने 1942 के आंदोलन का विरोध किया था और असल में औपनिवेशिक सरकार के साथ सहयोग किया था। उनके राजनीतिक वंशज वही लोग हैं जो आज शीर्ष पदों पर बैठे हैं और खुद को हमारी आजादी के झंडाबरदारों की भूमिका में पेश कर रहे हैं।’