ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन सोनाली बेंद्रेस्रोत: इन्स्टाग्राम

बॉलीवुड जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, सोनाली बेंद्रे को देखने गए थे। शनिवार को जुहू में अभिषेक-ऐश्वर्या, सोनाली के घर के सामने देखे गए। इस मौके की तस्वीरें इन्टरनेट पर देखने के लिए मिली हैं।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक दोनों ही कार में बैठ कर आए थे। ऐश्वर्या ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और अभिषेक ने भूरे रंग की हूडी।

https://www.instagram.com/p/BsRCLe2jv64/

https://www.instagram.com/p/BsQkYB0j3fw/

https://www.instagram.com/p/BsQkQl6jStG/

https://www.instagram.com/p/BsQdUFGj_-Z/

दोनों हाल ही में न्यूइयर की छुट्टियां बिता कर लौटे हैं। सोनाली, दिसम्बर में न्यूयॉर्क से वापस लौटी हैं जहां वह अपने कैंसर का इलाज़ करा रही थी। सोनाली बेंद्रे लगातार सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती रहती थीं।

सबसे पहले अपनी बिमारी के बारे में सोनाली ने बताते हुए कहा था कि, “तुरंत एक्शन लेने और इलाज़ शुरू करने से बेहतर और कोई तरीका नहीं है जिससे इसे पकड़ा जाए।”

1 जनवरी को सोनाली ने अपना पहला जन्मदिन मनाया है। इस  पार्टी में मलाइका अरोरा, अर्जुन कपूर, चंकी पाण्डेय, करण जौहर और नीलम कोठारी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: विंता नन्दा यौन शोषण के मामले में आलोक नाथ को मिली बेल

By साक्षी सिंह

Writer, Theatre Artist and Bellydancer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *