Sun. Jan 19th, 2025
    Sonarika Bhadoria biography in hindi

    सोनारिका भदौरिया हिंदी टीवी सीरियल की कलाकार हैं। सोनारिका तेलुगु फिल्म में अपने अभिनय के काम के लिए भी जानी जाती हैं। सोनारिका लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव… महादेव’ में देवी पार्वती और आदि शक्ति के किरदार के लिए मशहूर है और साथ ही सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ में ‘मृणाल’ के किरदार के लिए भी जानी जाती है।

    इन सबके अलावा सोनारिका भदौरिया कलर्स टीवी के सीरियल ‘दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली’ में सलीम की प्रेमिका ‘अनारकली’ के किरदार से सबसे ज़्यादा प्रचलित हैं।

    सोनारिका फ़िलहाल भारतीय मीडिया आउटलेट में सबसे लोगप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। टीवी की दुनिया में अच्छी पहचान हासिल करने के लिए सोनारिका ने काफी संघर्श किया है। उन्होंने हिंदी सीरियल के अलावा कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया जैसे फिल्म ‘जादूगडू’ और ‘ईडो रकम आडो रकम’।

    सोनारिका भदौरिया का प्रारंभिक जीवन

    सोनारिका भदौरिया का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सोनारिका एक राजपूत परिवार से हैं। इनका परिवार लखनऊ, उत्तर प्रदेश से तालुक रखता है। उनके पिता का नाम ‘राकेश सिंह भदोरिया’ है जो पेशे से बिज़नसमैन हैं, और माँ का नाम ‘पूनम सिंह’ है और पेशे से हाउसवाइफ है। सनोरिका का एक भाई है जिसका नाम ‘हर्ष भदोरिया’ है।

    वह दो भाई बहन ही हैं। सोनारिका ने अपने स्कूल की पढाई ‘यशोधाम हाई स्कूल’ से पूरी की थी। ‘डी.जी. रूपारेल कॉलेज ऑफ़ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स’ से सोनारिका ने ‘बी. ए. इन साइकोलॉजी’ की डिग्री हासिल की थी।

    सोनारिका को मैडिटेशन करना बहुत पसंद है। उनका मानना है की एक दिन में 30 मिनट तक हर इंसान को मैडिटेशन करना चाहिए। ऐसा करने से हम कम बीमार पड़ेंगे और हमारी बेवजह की टेंशन लेने की आदत भी चली जायगी। सनोरिका 9 साल की उम्र से मैडिटेशन और योगा करती आ रही हैं। ना केवल अभिनेता बल्कि सोनारिका बहुत अच्छी प्लेबैक सिंगर भी हैं। सनोरिका को सोशल कामो को करने में भी बहुत आनंद मिलता है।

    सोनारिका भदौरिया का व्यवसायिक जीवन

    सोनारिका भदौरिया ने 2011 से हिंदी टेलीविज़न में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। 2011 में ‘लाइफ ओके’ के सीरियल ‘तुम देना साथ मेरा’ उनका पहला हिंदी टीवी सीरियल था। इस सीरियल के दौरान सोनारिका अपने स्कूल में क्लास 11 में पढ़ रही थी। इस सीरियल में सोनारिका ने ‘अभिलाषा’ का किरदार अभिनत किया था।

    अपने पहले ही सीरियल में सोनारिका ने जनता के दिलों में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया था। यह सीरियल दिसंबर 2011 से अप्रैल 2012 तक टीवी पर दर्शाया गया था। दिसंबर 2011 में ही सोनारिका का एक और सीरियल लाइफ ओके पर दर्शाया जाता था। सीरियल का नाम ‘देवों के देव … महादेव’ था, जिसमे सोनारिका ने देवी पार्वती’ और ‘आदि शक्ति’ का किरदार अभिनय करके सभी जनता का बहुत सारा प्यार पाया था। यह सीरियल दिसंबर 2011 से दिसंबर 2014 तक टीवी पर दर्शाया गया था।

    इस सीरियल में पाई लोगप्रियता के बाद, सोनारिका ने 2018 में सोनी टीवी के सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ में फिर वापिसी की थी। इस सीरियल में उन्होंने ‘आशीष शर्मा’ के साथ ‘मृणाल’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल जनवरी 2018 से जून 2018 तक टीवी पर दर्शाया गया था। उसी साल अक्टूबर 2018 से जनवरी 2019 तक सोनारिका भदोरिया ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ में ‘अनारकली’ का किरदार अभिनय किया था। 2019 में उन्होंने कलर्स टीवी के एक और सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में ‘नेत्रा शर्मा’ का किरदार भी निभाया है।

    सोनारिका ने फिल्मो में भी अभिनय करके बहुत शाबाशी हासिल की है। उनके फ़िल्मी दौर की बात करे तो 2015 में सोनारिका भदोरिया ने तेलुगु सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत ‘जादूगडू’ फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘पार्वती’ था। इस फिल्म के बाद सोनारिका को दूसरी फिल्म ‘स्पीडुननोडु’ में ‘भीमानेनी श्रीनिवास राव’ ने साइन किया था। यह फिल्म 2012 की तमिल हिट रोमांटिक फ़िल्म ‘सुंदरपांडियन’ का रीमेक था।

    फ़िल्म ‘स्पीडुननोडु’ को फरवरी 2016 को सिनेमा घरो में दर्शाने के लिए रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया द्वारा अभिनय किए गए किरदार के लिए सभी ने उनकी बहुत तारीफ़ की थी। 2016 में उनकी दूसरी फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसे भी जनता ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म का नाम ‘ईडो रकम आडो रकम’ था। सोनारिका की एक ही साल में रिलीज़ हुई 2 बड़ी हिट फिल्मो के बाद उन्हें तेलुगु फिल्मो की सुपरस्टार कहा जाता है।

    सोनारिका ने हिंदी फिल्म ‘सांसें’ में भी काम किया है। इस फिल्म में सोनारिका के साथ लीड रोल में ‘रजनेश दुग्गल’ थे। यह फिल्म ‘राजीव एस रुइया’ के द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म थी। एक और तेलुगु फिल्म ‘सारदा’ में भी सोनारिका ने अभिनय किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर ‘जी. कार्तिक रेड्डी’ थे।

    इस फिल्म में सोनारिका और मांचू विष्णु ने लीड रोल अभिनय किया था। 2017 में सोनारिका ने अपनी पहली तमिल फिल्म में भी अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘इंद्रजीत’ था। 2018 में सोनारिका भदोरिया को भारतीय टेलीविजन पर ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की तरफ से ’20 सबसे आकर्षक महिलाओं’ की लिस्ट में शामिल किया था।

    सोनारिका भदोरिया के अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार

    • 2011–2012, लाइफ ओके के सीरियल ‘तुम देना साथ मेरा’ में ‘अभिलाषा’ का किरदार।
    • 2011–2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव … महादेव’ में ‘पार्वती’ और ‘आधी शक्ति’ का किरदार।
    • 2018, सोनी टीवी के सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ में ‘राजकुमारी मृणाल’ का किरदार।
    • 2018–2019, कलर्स टीवी के सीरियल ‘दास्तान-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ में ‘अनारकली’ का किरदार।
    • 2019, कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ में ‘नेत्रा शर्मा’ का किरदार।

    सोनारिका भदोरिया के अभिनय किए गए फिल्म

    • 2015, तेलुगु फिल्म ‘जादूगडू’ में पार्वती का किरदार।
    • 2016, तेलुगु फिल्म ‘स्पीडुननोडु’ में ‘वसंती’ का किरदार।
    • 2016, तेलुगु फिल्म ‘ईडो रकम आडो रकम’ में ‘नीलवणी’ का किरदार।
    • 2016, तेलुगु फिल्म ‘शारदा’ में अभिनय किया था।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘सांसें’ में ‘शिरीन’ का किरदार।
    • 2017, तमिल फिल्म ‘इन्द्रजित’ में मीता’ का किरदार।

    सोनारिका भदौरिया का निजी जीवन

    सोनारिया की अफेयर की बात करें तो वो एक्टर ‘विकास पराशर’ को डेट कर रही हैं। सोनारिका के अपने अभिनय की शुरुआत स्कूल समय से की थी। सोनारिका को नियम कानून में रहना पसंद है। 9 साल की उम्र से ही उन्होंने योगा और मैडिटेशन करना शुरू किया था। वो रोजाना सुबह जल्दी उठकर मैडिटेशन और योगा करती ही हैं।

    कम उम्र से ही अभिनय की शुरुआत करने के बाद भी सोनारिका ने जल्द ही अपना करियर ऊचाइयों तक पंहुचा लिया था। हिंदी, तेलुगु, तमिल फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाने के आलावा सोनारिका बहुत अच्छा गाना भी गाती हैं। सोनारिका एक्टर, डांसर, सिंगर, मॉडल होने के आलावा एक सोशल वर्कर भी हैं। उन्हें लोगो की मदत करना बहुत पसंद है। सोनारिका ‘श्री श्री रविशंकर’ जी को भी बहुत मानती है।

    सोनारिका को बचपन से ही ‘आईएएस ऑफिसर’ बनना था। अभिनय की शुरुआत करने के बाद सोनारिका ने इसके बारे में सोचना बंद कर दिया है। सोनारिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की जब उन्हें लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव… महादेव’ में पार्वती का किरदार करने के लिए ऑफर आया था और तब उन्होंने इसके लिए साफ़ इंकार कर दिया था, क्युकी वो एक्टिंग में कुछ ज़्यादा रूचि नहीं रखती थी।

    इस किरदार को अभिनय करने के लिए सोनारिका की माँ और दादी ने कहा था क्युकी उनके परिवार में सभी भगवान ‘शिव’ को बहुत मानते हैं और फिर सोनारिका ने इस किरदार के लिए हामी भरी थी। सोनारिका भदोरिया के पसंद नापसंद की बात करे तो उन्हें खाने में चॉकलेट और आइस-क्रीम बहुत पसंद है। उनके पसंदीदा एक्टर ‘आमिर खान’ हैं। सोनालिका को एनिमल्स बहुत पसंद हैं और खास कर डॉग्स।

    सोनारिका को एक्टिंग के अलावा डांस करना, किताबे पढ़ना, नई नई जगहों पर घूमना, योगा करना और मैडिटेशन करना बहुत पसंद है। सोनारिका का पसंदीदा रंग पीला और सफ़ेद है। इनकी पसंदीदा फिल्म ‘रंग दे बसंती’ और ‘टाइटैनिक’ है और पसंदीदा गाना, फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का ‘तेरा होने लगा हूँ’ है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *