Mon. Jun 17th, 2024
    kritika kamra biography in hindi

    कृतिका कामरा हिंदी टेलीविज़न की जानी मानी अभिनेत्री हैं। कृतिका एक्टिंग के साथ साथ अपनी मॉडलिंग के लिए भी काफी जानी जाती हैं। कृतिका को हिंदी टेलीविज़न के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में ‘आरोही’ के किरदार से जाना जाता है। साथ ही साथ एक और सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘डॉ. निधि’ के किरदार के लिए भी कृतिका मशहूर हैं।

    अभिनय के साथ कृतिका को डांसिंग का भी शौक है। 2014 में कृतिका ने कलर्स के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग लिया था। 2018 में कृतिका कामरा ने फिल्मो में भी अपना डेब्यू कर लिया है। फिल्म ‘मित्रों’ में कृतिका ने लीड रोल अभिनय किया था। कृतिका ने फिल्म और टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, डांस वीडियो में भी काम किया है।

    2007 से लेकर आज तक कृतिका कामरा ने हर मुश्किल को पार करके टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री में खुदको आगे बढ़ाया है। कृतिका के डेब्यू फिल्म ‘मित्रों’ का ‘कमरियाँ’ गाना लोगो को बहुत पसंद आया था। इस गाने ने यूट्यूब में 275 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज पाए हैं।

    कृतिका कामरा का प्रारंभिक जीवन

    कृतिका कामरा का जन्म 25 अक्टूबर 1988 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ था। कृतिका कामरा ने अपने स्कूल की पढाई कानपुर के स्कूल ‘सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ और ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ से पूरी की है। कृतिका ने ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी’ से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने का फैसला किया था।

    बाद में कृतिका ने ग्लैमरस दुनिया में अपना करियर बनाने का तय किया था और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई आधी अधूरी छोड़ कर वह मुंबई आ गई थी। कृतिका के पापा का नाम ‘रवि कामरा’ है और वह पेशे से डेंटिस्ट हैं। माँ का नाम ‘कुमकुम कामरा’ और वह पेशे से नूट्रिशनिस्ट हैं।

    कृतिका का एक छोटा भाई भी है और उसका नाम ‘राहुल कुमार’ है। कृतिका ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 से की थी। धीरे धीरे छोटे पर्दे पर काम करते करते कृतिका ने बॉलीवुड में ‘मित्रों’ जैसी बड़ी मूवी में काम करके अपनी लोगप्रियता को और बढ़ाया है।

    कृतिका कामरा का व्यवसायिक जीवन

    2007 में कृतिका ने ज़ी नेक्स्ट के सीरियल ‘यहां के हम सिकंदर’ से टीवी पर अपने अभिनय की शुरुआत की थी। बाद के समय में उन्हेंने ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘प्यार का बंधन’, ‘गंगा की धीज’ और ‘कितनी मोहब्बत है 2’ जैसे डेली सोप में अपने अभिनय को दर्शाया था।

    कृतिका ने इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘डॉ. निधि’ के किरदार से ज़्यादा लोगप्रियता पानी शुरू की थी। सीरियल ‘यहां के हम सिकंदर’ के दौरान कृतिका ने सब टीवी के सीरियल में एक विरोधी के किरदार को अभिनय किया था, जिसका नाम ‘जर्सी नंबर 10.’ था।

    इन सब में अपनी काबिलियत को दर्शाने के बाद भी कृतिका को उतनी सफलता नहीं मिल रही थी जिसके सपने वो देखती थी। बालाजी टेलीफिल्म और इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में लीड रोल में काम करने के बाद कृतिका ने रातो रात सफलता का आसमान छू लिया था।

    इस सीरियल में ‘आरोही शर्मा’ के किरदार को लोगो ने इतना पसंद किया था की लोगो ने कृतिका को आरोही नाम ही दे दिया था। ‘कितनी मोहब्बत है’ के बाद इसके दूसरे सीजन ‘कितनी मोहब्बत है 2’ को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था। यह सीरियल उस दौर का एकमात्र ऐसा सीरियल था जिसके दोनों सीजन को जनता ने बराबर का प्यार दिया था।

    ‘कितनी मोहब्बत है’ के बाद कृतिका कामरा ने सोनी टीवी के सीरियल ‘प्यार का बंधन’ में ‘प्रतीक्षा’ का लीड रोल अभिनय किया था। कृतिका कामरा के करियर ने एक बार फिर ऊंचाई छुई जब उन्होंने सोनी टीवी के सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘डॉ निधि’ के किरदार को निभाया था। इस सीरियल को पाकिस्तानी सीरियल ‘धूप किरणे’ से प्रेरित करके बनाया गया था।

    कृतिका कामरा के साथ इस सीरियल में शरद केलकर, करन वाही और मोहनीश बहल जैसे बड़े बड़े नाम जुड़े थे। डॉ. निधि के किरदार ने ना केवल कृतिका को जनता के बीच लोगप्रिय बनाया था बल्कि घर घर में हर छोटे से बड़े सदस्य को इस सीरियल को देखने के लिए मजबूर भी किया था। हर कोई इस सीरियल को देखने के लिए अपना सारा काम ख़त्म कर के टीवी के सामने बैठा मिलता था। यह कहना भी शायद गलत नहीं होगा कि इस सीरियल ने उन्हें कृतिका कमरा से ‘स्टार कृतिका कामरा’ बनाया था।

    सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ से इतनी सफलता हासिल करने के बाद, कृतिका ने सोनी टीवी के एक और सीरियल ‘रिपोर्टर्स’ में ‘अनन्या कश्यप’ का किरदार अभिनय करके खुदको साबित किया था की वो अपने हर एक किरदार को बख़ूबी निभाती है। इस सीरियल में कृतिका ने टीवी के द मोस्ट हैंडसम अभिनेता ‘राजीव खंडेलवाल’ के साथ अभिनय किया था।

    सीरियल ‘रिपोर्टर्स’ के बाद कृतिका ने लाइफ ओके के सीरियल ‘प्रेम या पहेली – चंद्रकांता’ में सुंदर सी ‘चंद्रकांता’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल मार्च 2017 से अगस्त 2017 तक टीवी पर दर्शाया गया था। कृतिका कामरा ने कुछ बड़े बड़े ब्रैंड्स जैसे ‘कोका-कोला’, ‘स्टेफ्री सिक्योर’, ‘पैराशूट हेयर ऑयल’, ‘फेयर एंड लवली ब्यूटी ऑन ड्यूटी’, ‘पी. सी. चंद्रा ज्वेलर्स’, ‘मीना बाजार’, ‘श्री राजमहल ज्वैलर्स’, ‘मिराया’ जैसे और भी ब्रैंड के एड्स में काम किया है।

    अगर टीवी सीरियल की दुनिया से बाहर की बात की जाए तो कृतिका कामरा ने अपनी पहली बॉलीवुड की फिल्म में भी बहुत शानदार अभिनय किया है। कृतिका ने अपने 11 साल के करियर में हमेशा अपने अभिनय के लिए जनता से तारीफ ही बटोरी है। एक अच्छी कहानी और यादगार किरदारों के साथ फिल्म ‘मित्रों’ को चुनकर कृतिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बहुत अच्छे से की है।

    इसी के साथ कृतिका का एक नैशनल अवार्ड्स विजयता ‘नितिन कक्कड़’ जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था, उनके साथ इस फिल्म में काम करने का फैसला करना कोई छोटी बात नहीं मानी जाती है। हालाकि फिल्म ‘मित्रों’, बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी लेकिन इस फिल्म ने कृतिका को बॉलीवुड में सफलता के नक्शे पर ला कर ज़रूर खड़ा किया है। इस फिल्म में कृतिका के किरदार को एक यादगार किरदार माना गया है। कृतिका कामरा का सफर टीवी सीरियल से फिल्मो तक का काफी लम्बा रहा है, लेकिन उनका मानना है की, उनके हर एक किरदार को जनता ने जितना प्यार दिया है उसी की बदौलत उनका यह लम्बा सफर आख़िर कार सफल हो ही गया है।

    कृतिका कामरा के अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2007–2008, ज़ी नेक्स्ट के सीरियल ‘यहां के हम सिकंदर’ में ‘अर्शिया’ का किरदार।
    • 2009, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में ‘आरोही शर्मा’ का किरदार।
    • 2009-2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘प्यार का बंधन’ में ‘काजोल दास’ और ‘प्रतिभा दास’ का किरदार।
    • 2010,  स्टार वन के शो ‘ज़रा नचके दिखा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, सहारा वन के सीरियल ‘गंगा कि धीज’ में ‘गीता’ का किरदार।
    • 2010–11, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है 2’ में ‘आरोही आलूवालिया’ का किरदार।
    • 2011 – 2013, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘डॉ निधि वर्मा’ का किरदार।
    • 2012-2013, चैनल वी के सीरियल ‘वी द सीरियल’ में कैमियो का किरदार।
    • 2014, कलर्स टीवी के सीरियल ‘झलक दिखला जा 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2015, एमटीवी के शो ‘एमटीवी वेब 2’ को होस्ट किया था।
    • 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘रिपोर्टर’ में ‘अनन्या कश्यप’ का किरदार।
    • 2017,  लाइफ ओके के सीरियल ‘प्रेम या पहिले – चंद्रकांता’ में ‘राजकुमारी चंद्रकांता’ का किरदार।
    • 2018, कलर्स टीवी के शो ‘खत्रा खत्रा खत्रा’ में गेस्ट बनके भाग लिया था।

    कृतिका कामरा के अभिनय किए गए वेब वेंचर्स और उनके किरदार

    • 2015, शॉर्ट फिल्म ‘बेस्ट गर्लफ्रेंड’ में ‘सोनाली’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, शॉर्ट फिल्म ‘ड्राय ड्रीम्स’ में ‘बरुन सोबती’ के साथ अभिनय किया था।
    • 2016, कॉमेडी शो ‘फ्रेंड ज़ोनड’ में कंपनी के बॉस का लीड रोल अभिनय किया था।
    • 2016, शॉर्ट फिल्म ‘वाइट शर्ट’ में ‘बानी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2017, म्यूजिक वीडियो ‘मेरा जहान’ में अभिनय किया था।
    • 2019, म्यूजिक वीडियो ‘है प्यार किया’ में अभिनय किया था।

    कृतिका कामरा के अभिनय कि गई फिल्म

    • 2018, हिंदी फिल्म ‘मित्रों’ में ‘अवनि’ का किरदार अभिनय करके बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2009, टीवी के अवार्ड शो में सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2012, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2013, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2015, ‘साइबर अवार्ड्स 2015’ में शो ‘वेब्बेड 2’ में लिए ‘बेट ऑन स्क्रीन कपल’ का अवार्ड मिला था।

    कृतिका कामरा का निजी जीवन

    कृतिका कामरा का अफेयर उन्ही की हिट सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ के को – स्टार ‘करन कुंद्रा’ के साथ चला था। दोनों का साथ काफी लम्बे समय तक रहा था लेकिन ज़िंदगी के एक मोड़ पर आकर दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। करन और कृतिका दोनों ही अपनी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ चुके हैं।

    करन के बाद कृतिका ने कुछ समय तक ‘सिद्धार्थ बीजपुरिया’ को भी डेट किया था लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी कुछ लम्बा नहीं चल पाया था। अपने दूसरे ब्रेकअप के बाद, फिलहाल कृतिका कामरा ‘उदय सिंह गौरी’ को डेट कर रही है।

    कृतिका कामरा के कंट्रोवर्सीस की बात करे तो, अपने सीरियल ‘रिपोर्टर्स’ को प्रमोट करने के दौरान, कृतिका ने अपने ही को -एक्टर ‘राजीव खंडेलवाल’ को किस किया था और साथ की उन्हें चांटा भी मारा था। इस स्टंट के बाद कृतिका सुर्खियों में काफी फेमस हुई थी। अपने एक्स बॉयफ्रेंड ‘करन कुंद्रा’ के साथ अलग होने के बाद भी कृतिका लाइमलाइट में नज़र आई थी। कृतिका के मनपसंद चीज़ो की बात करे तो, कृतिका को डांस करना, म्यूजिक सुनना, पढ़ना बहुत पसंद है।

    कृतिका का फेवरेट खाना ‘मटन चिल्ली कॉन’ है। कृतिका का पसंदीदा रंग सफ़ेद, लाल और काला है। कृतिका ने टीवी के सीरियल से लेकर फिल्मो तक के सफर में हमेशा जनता से प्यार पाया है। अपने हर एक किरदार को कृतिका बहुत सोच समझ कर चुनती हैं और यही कारण है की उनके हर एक किरदार को जनता अरसे तक याद रखती हैं। फिल्म ‘मित्रों’ के बाद कृतिका आगे और कौन कौन सी फिल्मो में दिखेंगी और क्या वो टीवी सीरियल में वापिसी करेंगी इन कुछ सवालो का जवाब कृतिका के फैंस बेसब्री से सुनना चाहते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *