Sat. Apr 27th, 2024
    शेयर बाजार

    अपडेट – 2 पीएम

    आज सुबह बाजार खुलने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट देखनें को मिली है। सेंसेक्स करीबन 170 पॉइंट नीचे चला गया है वहीँ निफ्टी 11,000 के आंकड़े के आस-पास है।

    ताजा जानकारी में मुताबिक सेंसेक्स करीबन 0.4 फीसदी गिरकर यानी 174 पॉइंट गिरने के बाद 36,368 पर है, वहीँ निफ्टी 0.5 फीसदी यानी करीबन 60 पॉइंट गिरने के बाद 10,993 पर है।

    इस दौरान करीबन 748 शेयर में मजबूती दिखी, वहीँ करीबन 1547 शेयर नीचे गिरे।


    सेंसेक्स के लिए बुधवार को बाज़ार कुछ खास नहीं रहा। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व नीति के चलते सेंसेक्स को करीब 110 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा।

    कल बाज़ार बंद होने तक सेंसेक्स 36,542 अंकों पर आ गया था।

    निफ्टी भी सेंसेक्स के साथ ही इसका शिकार बना। सेंसेक्स में जहां 0.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, वही निफ्टी करीब 0.23 प्रतिशत फिसलकर 11,041 अंकों पर आ कर रुका। निफ्टी को इसी के साथ करीब 26 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है।

    बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज इंडेक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, विप्रो व टाटा मोटर्स सहित कई अन्य कंपनीयों को करीब 3.15 फीसद तक नुकसान उठाना पड़ा है।

    इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज में भी कंपनीयों के शेयरों ने करीब 1.88 प्रतिशत का गोता लगाया है।

    माना ये जा रहा है कि जल्द ही बाज़ार में गर्मी दिखाई देगी। अभी कुछ दिन पहले ही शेयर बाज़ार में निवेशकों का काफी पैसा डूब गया था, जिसकी वजह से आरबीआई और सेबी को सामने आना पड़ गया गया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *