Wed. Jan 8th, 2025
    surbhi jyoti biography in hindi

    सुरभि ज्योति भारतीय टेलीविजन की बहुत मशहूर अभिनेत्री हैं। सुरभि ने हिंदी टेलीविजन के सीरियल ‘क़ुबूल है’ में ‘ज़ोया फारूकी’ का किरदार अभिनय किया था। इस किरदार को निभाने के बाद लोगो ने सुरभि को बहुत पसंद किया था, और यहाँ से सुरभि ज्योति का कामयाबी की तरफ पहला कदम बढ़ना शुरू हुआ था। सुरभि ने हिंदी टीवी सीरियल में अभिनय करने से पहले पंजाबी सीरियल, फिल्म और कुछ पंजाबी गानो की वीडियो में अभिनय किया था।

    सुरभि का प्रसिद्ध किरदार ‘ज़ोया फारुकी’ और ‘बेला’ का है। सुरभि ने कलर्स में लोकप्रिय सीरीज ‘नागिन’ के 3 पार्ट में लीड किरदार को निभाया था। इससे पहले के दोनों सीजन में ‘मौनी रॉय’ ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। नागिन 3 में बेला को लोगो ने बहुत पसंद किया था, उम्मीद है की नागिन 4 में भी सुरभि ज्योति के किरदार ‘बेला’ को शो में दर्शाया जायगा।

    सुरभि ज्योति का प्रारंभिक जीवन

    सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को जलंदर, पंजाब में हुआ था। सुरभि पंजाबी परिवार में जन्मी थी। सुरभि का एक भाई है जिसका नाम सूरज ज्योति है। सुरभि ने अपने स्कूल की पढाई ‘शिव ज्योति पब्लिक स्कूल’, जलंदर से पूरी की थी। ग्रेजुएशन की पढाई ‘हंस राज महिला महा विद्यालय’, जलंदर से पूरी की थी और ‘एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स’, जलंदर से एमए इंग्लिश की डिग्री हासिल की थी।

    ज्योति ने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 से पंजाबी फिल्म और पंजाबी सीरियल में की थी। हिंदी टेलीविज़न के सीरियल में उन्होंने 2012 से अभिनय करना शुरू किया था। सुरभि ज्योति को उनके दोस्त ‘फ्रूटी’ नाम से बुलाते हैं।

    सुरभि ज्योति का व्यवसायिक जीवन

    ज्योति ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और फिल्मों से की थी। सुरभि एक रेडियो जॉकी के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ में मुख्य किरदार को दर्शाया है। 2010 की फिल्म ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में ‘गुरमीत कौर’ का किरदार अभिनय किया था।

    2012 की फिल्म ‘रौला पै गया’ में ‘रीत’ का किरदार अभिनय किया था। 2012 की एक और फिल्म ‘मुंडे पटियाला दे’ में ‘प्रियंका’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्मो के आलावा सुरभि ने पंजाबी सीरियल ‘अखियां तो दूर जायों ना’ में ‘सोना’ का किरदार दर्शाया था और ‘काच दिया वंगा’ में ‘प्रीत सहगल’ का किरदार अभिनय किया था।

    सुरभि के हिंदी टेलीविज़न में किए गए काम की बात करे तो उन्होंने 2012 से हिंदी टीवी सीरियल में काम करना शुरू किया था। सुरभि का सबसे पहला हिंदी टीवी सीरियल ‘क़ुबूल है’ था। यह सीरियल ज़ी टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में सुरभि ज्योति ने बहुत सारे किरदारों को निभाया था। किरदारों के नाम ‘ज़ोया फारुकी’, ‘सहर खान’, ‘सनम इब्राहिम’, ‘जन्नत खान’ और ‘माहिरा रज़ा शेख’ थे। इन सभी किरदारों में से सुरभि को ‘ज़ोया फारुकी’ के किरदार के लिए लोगो से बहुत प्यार और तारीफें मिली थी।

    इस सीरियल के दौरान, सुरभि कई और सीरियल में गेस्ट की भूमिका में दिखाई देती रही थी। सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘पुनर विवाह’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बदलते रिश्तों की दास्तान’, ‘खेलती है ज़िंदगी आँख मिचोली’, ‘कनेक्टेड हम तुम’ जैसे कई और सीरियल में भी उन्हें देखा गया है। सीरियल ‘क़ुबूल है’ अक्टूबर 2012 से जनवरी 2016 तक ज़ी टीवी पर दर्शाया गया था। 2014 – 2015 में सुरभि ने ज़िंग चैनल के शो ‘प्यार तूने क्या किया’ को होस्ट किया था।

    2016 में सुरभि ज्योति ने कलर्स टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 2’ में दिल्ली ड्रैगन्स की तरफ की टीम को सपोर्ट किया था। इसके अलावा सुरभि ज्योति ने कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में भी भाग लिया था। उसी साल स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज़’ में सुरभि ने ‘मल्लिका चौधरी’ का किरदार अभिनय किया था।

    2017 में स्टार प्लस के सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में ‘गीतांजलि सिंह शेखरी’ का मुख्य किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल फरवरी 2017 से जून 2017 तक टीवी पर दर्शाया गया था। 2017 में ही कलर्स के सीरीज ‘देव’ में सुरभि ने एडवोकेट ‘फातिमा हैदरी’ का किरदार अभिनय किया था। 2018 में सुरभि ज्योति ने एक और यादगार किरदार को अभिनय किया था। कलर्स टीवी के सीरियल ‘नागिन 3’ में सुरभि ने ‘बेला माहिर सहगल’ और ‘श्रावणी मिहिर सिप्पी’ का किरदार अभिनय किया था।

    इस सीरियल में सुरभि नागिन के रूप में दर्शाई गई थी, जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया था। इस सीरियल के पहले 2 भागो में ‘मौनी रॉय’ ने मुख्य नागिन की भूमिका दर्शाई थी और नागिन 3 में यह यही भूमिका सुरभि ज्योति को निभाने का मौका मिला था। सुरभि नागिन 4 में भी कुछ समय तक दिखाई देने वाली हैं।

    सुरभि ज्योति ने वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। 2017 में आई सीरीज ‘तन्हाँइया’ में ‘मीरा कपूर’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरीज को हॉटस्टार पर दर्शाया जाता था। इस वेब सीरीज में सुरभि ज्योति के साथ बरुन सोबती मुख्य किरदार को दर्शा रहे थे।

    सुरभि ने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है और साथ ही अपनी पर्सनॅलिटी की वजह से भी सुरभि ने कुछ जगहों पर अपना नाम दर्ज किया है। 2015 में यूके के अखबार ‘ईस्टर्न ऑय’ द्वारा ’50 मोस्ट हॉटेस्ट एशियाई वूमेन’ की लिस्ट में सुरभि ज्योति 17 रैंक पर मौजूद थी।

    सुरभि ज्योति द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2010, जी पंजाबी के सीरियल ‘अखियों तो दूर जायों ना’ में ‘सोना’ के किरदार का अभिनय किया था।
    • 2011 – 2012, ज़ी पंजाबी के सीरियल ‘काच दिया वांग’ में ‘प्रीत सहगल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012 – 2016, ज़ी टीवी के सीरियल ‘क़ुबूल है’ में ‘जोया खान फारुकी’, ‘सहर खान’, ‘सनम इब्राहिम’, ‘जन्नत खान’ और ‘माहिरा रज़ा शेख’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014 – 2015, ज़िंग के शो ‘प्यार तूने क्या किया’ में होस्टिंग का काम किया था।
    • 2016, कलर्स के कॉमेडी शोज ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में भाग लिया था।
    • 2016, स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज़’ में ‘मल्लिका चौधरी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में ‘गीतांजलि सिंह शेखरी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2017, एबीपी न्यूज़ के शो ‘लव और धोखा’ में होस्टिंग का काम किया था।
    • 2017, कलर्स टीवी के सीरीज ‘देव’ में एडवोकेट ‘फातिमा हैदरी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018 – 2019, कलर्स टीवी के सीरीज ‘नागिन 3’ में ‘बेला माहिर सहगल’ और ‘श्रावणी मिहिर गिप्पी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2019, कलर्स टीवी के सीरीज ‘नागिन 4’ में ‘श्रावणी मिहिर गिप्पी’ का किरदार अभिनय करती दिखेंगी।

    सुरभि ज्योति द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 2010, पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में ‘गुरमीत कौर’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, पंजाबी फिल्म ‘रौला पै गया’ में ‘रीत’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, पंजाबी फिल्म ‘मुंडे पटियाला दे’ में ‘प्रियंका’ का किरदार अभिनय किया था।

    सुरभि ज्योति द्वारा अभिनय किए गए वेब सीरीज और उनके किरदार

    • 2017, हॉटस्टार के सीरीज ‘तन्हाइयां’ में ‘मीरा कपूर’ का किरदार अभिनय किया था।

    सुरभि ज्योति द्वारा अभिनय किया गया गाना

    • 2018, हिंदी गाना ‘हाँजी’

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2013, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘ग्रे8! परफ़ॉर्मर ऑफ़ थे ईयर (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘फ्रेश न्यू फेस (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013,  ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू फीमेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क़ुबूल है’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।

    सुरभि ज्योति का निजी जीवन

    सुरभि ज्योति का नाम फिलहाल किसी के साथ नहीं जोड़ा गया है। सुरभि के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में राजमा चावल और पानी पूरी बहुत पसंद है। उनके फेवरेट एक्टर आमिर खान, शाहरुख़ खान, सलमान खान, टॉम क्रूज और हघ जैकमैन हैं। उनकी फेवरेट एक्ट्रेस समिता पाटिल, प्रियंका चोपड़ा, शबाना आज़मी और कट्रीना कैफ हैं।

    सुरभि का पसंदीदा रंग नीला है। उन्हें एक्टिंग के अलावा डांस करना, किताबे पढ़ना, योगा करना और घूमना पसंद है। घूमने के लिए उन्हें स्विज़रलैंड, पेरिस और रोम पसंद है। सुरभि ज्योति अपने हर एक एपिसोड को शूट करने का 70,000 से 75,000 तक चार्ज करती हैं।

    सुरभि ने अपने अभिनय से कम समय में ही ज़्यादा लोकप्रियता हासिल की है और इसलिए उनका नाम सबसे ज़्यादा लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *