सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप में ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि, कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय टीम में नही चुना गया है। जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है।
वही दूसरी और ऋषभ पंत जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर थे। उन्हें विश्वकप से पहले आखिरी एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में चुना गया हूं।
चयन समिति के अध्यक्ष, एमएसके प्रसाद ने शुक्रवार को कहा हम पंत को विश्वकप से पहले टीम में मौका देना चाहते है, इससे पहले की हम विश्व कप के लिए अंतिम निर्णय ले।
गावस्कर ने केएल राहुल और रहाणे से पहले कार्तिक को एक ओपनिंग बल्लेबाज की जगह टीम में रखा है, जबकि पंत को इस दिग्गज बल्लेबाज की लिस्ट में कोई जगह नही मिली है।
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ” मेरे मन में 13 ऐसे नाम है जो इंग्लैंड के लिए अपनी टिकट पक्की करवाए, वो है- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।”
आगे उन्होने कहा, ” मुझे लगता है कि विजय शंकर 14वे खिलाड़ी हो सकते है। इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों को देखकर भारत को दो गेंदबाज-ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरना चाहिए। लेकिन मैं अपने 15वें खिलाड़ी के लिए सुरक्षित नही हूं। खलील अहमद और मोहम्मद सिराज अभी तक ज्यादा प्रभावित नही कर पाए है। उमेश यादव एक अच्छे विकल्प हो सकते है और चयनकर्ताओ की उनके ऊपर नजर रहेगी।”
गावस्कर ने कहा, ” टीम में एक लचीलापन होना चाहिए। दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट मैच में टीम के लिए ओपनिंग की है तो वह एकदिवसीय प्रारूप में कर सकते है।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 और 27 फरवरी को दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 2 मार्च से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।