Fri. Apr 26th, 2024
    मोहम्मद अजहरुद्दीन

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी उन क्रिकेट विशेषज्ञ में शामिल हो गए है जिन्होने विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 चुनी है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कुछ दिलचस्प चयन किए हैं और कुछ दिलचस्प निष्कर्ष भी निकाले हैं और टीम को एक नया रूप और गतिशील दिया है।

    हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, अजहर ने कहा कि वह नंबर चार बल्लेबाज के लिए अंबाती रायुडू की जगह ऋषभ पंत को चुनेंगे। जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पिछले कुछ समय से बहुत बहस बाजी हुई है। वैसे तो इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कई और अच्छे बल्लेबाज भी है लेकिन पूर्व कप्तान ने बाए-हाथ के बल्लबाज को अपनी इस टीम में जगह दी है। उन्होने कहा कि उनका बल्लेबाजी में आक्रमक रवैया उन्हे इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल बनाता है।

    भारत के शेष बल्लेबाजी क्रम में और कुछ ज्यादा बदलाव नही करे। उन्होने कहा, वह ओपनिंग रोहित शर्मा और धवन से करवाएंगे, उनके पिछे टॉप में विराट कोहली नंबर तीन पर। मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाजो में नंबर-4 ऋषभ पंत, नंबर-5 एमएस धोनी, नंबर- केदार जाधव और नंबर-7 में हार्दिक पांड्या।

    उन्होने आगे विश्वकप के लिए गेंदबाजो को भी चुना। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल यह उनके पांच गेंदबाज है। उन्होने आगे कहा आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिए प्लेइंग-11 में जगह नही बनती।

    भारत को 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 औऱ पांच एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है। जो की विश्व कप की तैयारियो के लिए भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी।

     2019 विश्वकप के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन की भारतीय प्लेइंग-11:

    शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली कप्तान, ऋषभ पंत, एमएस धोनी विकेटकीपर, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

    विश्वकप 2019 का उद्घाटन मैच 30 मई 2019 को खेला जाएगा, जबकि भारत की टीम दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *