Wed. Jan 22nd, 2025
    "सांड की आंख" पहला पोस्टर: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर निभा रही हैं उम्रदराज़ महिला का किरदार

    इतने दिनों से, कुछ अस्पष्ट तसवीरें पोस्ट करने के बाद, आखिरकार बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी फिल्म “सांड की आंख” का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। दोनों द्वारा साझा किये गए इस पोस्टर में दोनों का लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में दोनों 60 साल की शार्पशूटर- प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर का किरदार निभा रही हैं।

    शर्ट, घागरा और चुंदर ओढ़े, दोनों चंद्रो और प्रकाशी के किरदारों में बिलकुल घुस गयी हैं। चूँकि दोनों अभिनेत्री उम्रदराज़ महिलाओं का किरदार निभा रही हैं इसलिए उन्हें ऐसा दिखने के लिए भारी मेक-अप का भी इस्तेमाल करना पड़ा। आप भी देखिये पोस्टर-

    https://www.instagram.com/p/BwTS7R1hYlh/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwTSgd8BeLL/?utm_source=ig_web_copy_link

    पोस्टर पर फिल्म का नारा भी लिखा है-“तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता।” और दूसरे पोस्टर पर लिखा है-“वे पिंजरा तोड़ बाहर निकल आई। 60 की उम्र में, वे अपनी उम्र से ऊपर उठ गयी…700 मैडल के साथ वे क्रोध बन गयी।” रिलीज़ डेट की भी घोषणा की गयी। अनुराग कश्यप निर्मित फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।

    लेकिन खबर तो ये भी है कि फरहाद सामजी निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी दिवाली के उत्सव पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, राणा दग्गुबती, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, बूबी देओल और पूजा हेगड़े नज़र आएंगे।

    इन दोनों के अलावा, तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म में निर्देशक प्रकाश झा भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। पहले फिल्म का शीर्षक वोमनिया होने वाला था मगर विवाद के कारण उसका नाम बदल दिया गया। दरअसल, इस नाम के अधिकार प्रीतिश नंदी के पास थे और उन्होंने अनुराग कश्यप और टीम से शीर्षक के लिए 1 करोड़ रूपये मांगे थे, इसलिए इसका नाम बदल दिया गया।

    https://www.instagram.com/p/BwRZ1Pdh_-2/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, भूमि आखिरी बार अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में नज़र आई थी। इस डकैत ड्रामा में सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर शोरे, मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे।

    वही दूसरी तरफ, तापसी ने सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह, मानव कॉल और टोनी ल्यूक के साथ स्क्रीन साझा किया था। फिल्म का निर्माण शाहरुख़ खान ने किया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *