Mon. Dec 23rd, 2024 7:17:26 AM
    बिग बॉस 13: सलमान खान का बड़ा खुलासा, कहा 'चैनल करवाता है घरवालों में लड़ाई'

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली प्रोडक्शन रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के लिए निर्देशक रोहित नय्यर को चुना है। इस फिल्म में अभिनेत्री नुसरत भरुचा अहम किरदार में दिखाई देंगी। नय्यर आफताब शिवदसानी और ग्रेसी सिंह अभिनीत फिल्म ‘मुस्कान’ और हृषिता, नौहीद क्य्रुसी और सीमा बिस्वास अभिनीत फिल्म ‘अस्मा:द स्काई इस द लिमिट’ में काम कर चुके हैं।

    कमाल की बात ये है कि नय्यर ने सलमान का भी निर्देशन किया हुआ है। उन्होंने 2000 में आई फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ को निर्देशित किया था जिसमे रानी मुख़र्जी और प्रीटी जिंटा ने अहम किरदार निभाया था।

    nusrat bharucha

    जबकि नुसरत भरुचा को फिल्म के मुख्य किरदार के लिए चुना गया है जो एक वेडिंग ड्रामा होगी, फिल्म के पुरुष मुख्य किरदार का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग तब ही शुरू होगी जब सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग पूरी कर लेंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के बाहरी इलाकों में होगी और सितंबर से शुरू होने वाली शूटिंग एक साथ ही पूरी कर ली जाएगी।

    सलमान इन दिनों काफी फिल्मो में व्यस्त हैं। इस ईद को उनकी फिल्म ‘भारत’ रिलीज़ हो रही है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।

    वह फ़िलहाल प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुदीप भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होगी।

    dabang3

    फिर वह संजय लीला भंसाली द्वारा निदेशित फिल्म ‘इंशाल्लाह’ में व्यस्त हो जाएँगे जिसमे उनके साथ आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी।

    सलमान द्वारा निर्मित फिल्म की बात की जाये तो, आखिरी फिल्म ‘नोटबुक’ थी जिसमे प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल ने अहम किरदार निभाया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *