सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में से एक हैं पर क्या आपको पता है कि सलमान खान की पहली तनख्वाह मात्र 75 रूपये थी।
सलमान खान जो आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी में लगातार 3 सालों से सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में पहले स्थान पर हैं।
एक सक्षात्कार के दौरान सलमान ने बताया था कि, “मेरी पहली तनख्वाह लगभग 75 रूपये थी। मैं ताज होटल के किसी कार्यक्रम में पीछे नाच रहा था मेरा एक दोस्त वहां नाच रहा था तो वह मज़े के लिए मुझे भी ले गया।”
सलमान ने आगे बाताया कि, “फिर बाद में मुझे कैम्पा कोला ब्रांड शूट के लिए 750 रूपये मिले और उसके बाद 1500 रूपये लम्बे समय तक मुझे मिलते रहे। उसके बाद फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मुझे 31,000 रूपये मिले बाद में वह धनराशी बढ़ा कर 75,000 कर दी गई थी।
इस साल सलमान की फ़िल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम करने में असफल रही। फ़िल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ साकिब सलीम भी थे फ़िल्म ने 166.40 करोड़ की कमाई की थी।
2019 में सलमान खान की फ़िल्म ‘भारत’ आने वाली है जिसका निर्देशन कर रहे हैं अली अब्बास। इन दोनों की जोड़ी ने पहले भी ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फ़िल्में दी हैं जो 300 करोड़ club में शामिल हो चुकी हैं ऐसे में ‘भारत’ से भी काफी उम्मीदें लगाईं जा रही हैं।
हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताया। बॉलीवुड के कई कलाकार जैसे अनिल कपूर, कैटरीना कैफ, मौनी रॉय, सोहेल खान, सुनील ग्रोवर, जैकलीन फर्नांडिस आदि इस मौके पर उपस्थित थे।
सलमान ने मीडिया की उपस्थिति में केक काटा और मेहमानों के आने से पहले तस्वीरें भी खिचाई। सलमान के फैन्स बांद्रा में उनके घर के सामने जुटे थे। जन्मदिन की तस्वीरें और विडियो इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं।