Sun. Jan 19th, 2025
    सलमान खान और कैटरीना कैफ पहुंचे 'भाभीजी घर पर हैं' के सेट पर

    टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं‘ के दर्शको के लिए एक खुशखबरी है। शो पर जल्द ही ‘भारत‘ के सितारें सलमान खान और कैटरीना कैफ नज़र आने वाले हैं। दोनों कॉमेडी शो पर अपनी फिल्म का प्रचार करने गए थे। एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) सफलतापूर्वक सलमान और कैटरीना का इंटरव्यू ले लेते हैं जब दोनों फिल्म के प्रचार के लिए कानपूर गए होते हैं।

    विभूति अपने नौसिखिया कैमरा क्रू टीका, टिल्लू और मलखान के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता है, पत्रकार बनने के लिए। और अंत में सब ठीक हो जाता है और इंटरव्यू के बाद, वह सातवे आसमान पर नज़र आते हैं। इतना ही नहीं, आसिफ फिल्म में भी नज़र आयेंगे। सलमान और आसिफ पूरे 12 साल बाद किसी फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं।

    Salman Khan and Katrina Kaif to feature on Bhabiji Ghar Par Hain; View Pics

    सलमान के साथ अपने रिश्ते और सीक्वेंस पर आसिफ ने कहा-“सलमान और मैं बहुत पहले के हैं और हमारी दोस्ती पिछले 28 सालों में बढ़ गयी है। हमने दिन में काम किया और रात को पार्टी की, हम ऐसा रिश्ता साझा करते हैं।”

    “भाभीजी घर पर हैं के इस सीक्वेंस के लिए भी हमे स्क्रिप्ट की जरुरत नहीं पड़ी। दर्शको को शुद्ध और कैंडिड बातचीत देखने के लिए मिलेगी जो इंटरव्यू के रूप में है। मुझे ख़ुशी है कि हम ‘भारत’ जैसी फिल्म के लिए फिर से मिले और मैं आशा करता हूँ कि दर्शक हमेशा की तरह इस बार भी हम पर अपना प्यार बरसाए।”

    AASIF-SALMAN

    फिल्म में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी काम कर रहे हैं। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान, कैटरीना, सुनील, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और नोरा फतेही अहम किरदार में नज़र आयेंगे। ये पीरियड-ड्रामा फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *