Tue. Jan 21st, 2025
    'बिग बॉस' फेम सबा खान, सोमी खान और अर्शी खान ने साथ में किया पोज़, देखिये तसवीरें

    टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की खान सिस्टर्स नाम से मशहूर जुड़वाँ बहनो सोमी खान और सबा खान की हाल ही में, ‘बिग बॉस 11’ की कंट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान से एक समारोह के दौरान मुलाकात हुई। सोमी ने तीनो की कुछ तसवीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं और कैप्शन में लिखा-‘द खांस।’

    सोमी ने पीले और गुलाबी रंग की सलवार कमीज पहनी है तो अर्शी नीले रंग की गाउन में कहर ढाती नज़र आई। वही सबा ने भी अपना बहन का साथ देते हुए लाल और हरे रंग की सलवार कमीज में समारोह में भाग लिया। तीनो ने तस्वीरो के लिए साथ में पोज़ भी दिया था।

    somi saba arshi

    सोमी ने हाल ही में अपने पूर्व सह-प्रतिभागी दीपक ठाकुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। ‘बिग बॉस 12’ के घर में, दीपक ने कई बार सोमी से अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन सोमी ने कभी उन्हें जवाब नहीं दिया। घर से बाहर निकलने के बाद, दोनों की पेशेवर कारण के चलते कई बार मुलाकात हुई और दर्शक ये अटकलें लगाने लगे कि आखिरकार सोमी ने उनका प्यार स्वीकार कर लिया है। हालांकि, दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया।

    सोमी और सबा अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती हैं और इसलिए दोनों बहनें राजस्थान से मुंबई भी शिफ्ट हो गयी हैं। जहाँ सोमी म्यूजिक वीडियो में व्यस्त हैं, वही सबा जल्द टीवी शो ‘द्वारकाधीश 2’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं। शो में वह भगवान कृष्णा की दूसरी पत्नी सत्यभामा का किरदार निभा रही हैं।

    saba-somi

    सबा ने पहले पुष्टि की थी कि वह अभिनय करना चाहती हैं। उन्होंने कहा-“हां, मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल होने के बारे में सोच रही हूँ और मुझे अपने कौशल को निखारने की आवश्यकता है। मैं बिना किसी पूर्व अनुभव के इंडस्ट्री में प्रवेश नहीं करना चाहती थी और इसलिए अभिनय का पाठ ले रही हूँ। सोमी और मैं दोनों अपने कौशल को सुधार रहे हैं।”

    वही अर्शी इन दिनों कई समारोह और फोटोशूट में व्यस्त हैं। अर्शी को टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’, ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ सहित कई शो में देखा गया।

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *