Tue. Dec 24th, 2024
    मक्का मदीना रेल

    सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सौद ने आधिकारिक तौर पर मक्का और मदीना के पाक शहरों को जोड़ने के लिए हाई स्पीड रेल लाइन का शिलान्यास कर दिया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक 450 कि मी लम्बी यह रेल लाइन मक्का, जेद्दाह, किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, आर्थिक शहर रबिघ और मदीना को जोड़ेगा।

    रेल का सफर अगले माह से लगभग दिए गए सभी शहरो में चालू हो जाएगा। केवल किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए ट्रैन साल 2019 में चालू होगी। इस रेलवे लाइन का मकसद पर्यटकों कि सख्या को दोगुनी करना और श्रृदालुओं को पवित्र शहरों तक आसानी से पहुँचाना है।

    सऊदी अरब कि आर्थिक स्थिति को तेल पर काम आश्रित होना और अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है। ट्रैन के 35 बेड़ो में हर एक बेड़े में 417 यात्री सवारी कर सकते है।

    यह रेलवे लाइन की सेवा का लाभ सालाना लगभग 60 मिलियन यात्रियों को मिलेगा। मक्का और मदीना के बीच के सफर को इस लाइन से दो घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकेगा।

    जो पूरे सफर का लगभग आधा समय है। 12 स्पैनिश व्यापारिक संघो के साथ दो सऊदी के व्यापार संघ दूसरे फेज के निर्माण परियोजना कार्य को पूरा कर रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *