Tue. May 7th, 2024
    संजीता चानू

    अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को भारत के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता खुमुकचम संजीता चानू पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया। खेल के सर्वोच्च निकाय ने इंडिया वेटलिफ्टिंग फेडरेशन और संजीता को इस बात की जानकारी दी। आईडब्ल्यूएफ के कानूनी सलाहकार ईवा नइरिफा ने एक पत्र में कहा, “आईडब्ल्यूएफ ने अपने निपटान में जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया है कि एथलीट (खुमुकम संजीता) का अनंतिम निलंबन आज (22 जनवरी 2019) से हटा दिया जाएगा।”

    “आईडब्ल्यूएफ हियरिंग पैनल एथलीट के मामले पर अपने निर्णय को उचित समय में प्रस्तुत करेगा।”

    संजीता, जिन्होने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलो में 53 किग्रा भर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने एनाबॉलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया था और 17 नंवबर 2018 को विश्व चैंपियनशिप से पहले उनके मूत्र का सेंपल लिया गया था।

    सेंपल पिछले साल नवंबर में अनाहेम (संयुक्त राज्य अमेरिका) में विश्व चैम्पियनशिप से पहले एक आउट-ऑफ-प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान लिया गया था।

    हालांकि, उन्हें भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के महासचिव सहदेव यादव का समर्थन मिला, जिन्होंने कहा कि उन्हें मणिपुरी की मासूमियत पर भरोसा था।

    उन्होने कहा, ” हमें समझ नही आता कि डोप परिणाम इतना लंबा क्यो हुआ। सैंपल लिये जाने के बाद, उसने पिछले नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया था और फिर उसने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलो में अप्रैल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। हम इसके लिए आवाज उठाएंगे कि यह क्यो हुआ।”

    25 वर्षीय भारतीय भारोत्तोलक को पिछले साल मई में अनंतिम निलंबन के तहत रखा गया था।

    गोल्ड कोस्ट में, संजीता ने स्नैच में 84 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 108 किलोग्राम की लिफ्टिंग के साथ कुल 192 किलोग्राम के साथ एक नया राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड बनाया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *