Mon. Dec 23rd, 2024
    19 साल बाद, फिर एक प्रेम-कहानी के जरिये साथ आ रहे हैं संजय लीला भंसाली और सलमान खान

    संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने केवल एक बार साथ में काम किया है और वो फिल्म थी-“हम दिल चुके सनम” मगर फिर भी वो फिल्म आज भी दोनों की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। और इस फिल्म से ही बॉलीवुड को सबसे हसीन और विवादित जोड़ी सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन देखने को मिली थी। उसके बाद दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।

    तभी से सलमान और भंसाली को साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं और अब लग रहा है कि 19 साल बाद, फैंस की मुराद पूरी होने वाली है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मिलकर इस बार भी एक प्रेम-कहानी के जरिये बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने के लिए हाथ मिला रहे हैं।

    भंसाली प्रोडक्शन की सीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया-“हां, सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद एक प्रेम-कहानी के लिए साथ आ रहे हैं। कथावाचन के मामले में दोनों का हाथ मिलाना सबसे अच्छी बात है जो इस वक़्त हो सकती है।”

    रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अभिनेता और निर्देशक कुछ वक़्त से साथ काम करना चाह रहे थे मगर एक सही प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहे थे। और आखिरकार उन्हें मिल गया। सूत्रों के अनुसार, ‘पद्मावत‘ के बाद भंसाली तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे और हर स्क्रिप्ट के लिए कई अभिनेताओं के ऊपर विचार कर रहे थे। हालांकि, वह केवल एक पर ही आकर रुक गए, एक प्रेम-कहानी, जिसमे वह सलमान को कास्ट करना चाहते हैं।

    सूत्रों ने आगे ये भी बताया कि दोनों भंसाली और सलमान इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं और ये प्रेम-कहानी उन कहानियों से एकदम अलग होगी जिसे बॉलीवुड फैंस और सिनेमा प्रेमियों को बड़े परदे पर देखने की आदत है। वैसे जब खबर ही इतनी उत्साहित कर देने वाली है तो सोचो जब ये वास्तव में बड़े परदे पर आएँगे तो क्या ही रंग देखने को मिलेंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *