Fri. Apr 26th, 2024
    शेयर बाजार

    मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आ गई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

    घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव बना रहा, हालांकि कारोबार के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ।

    एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 159.56 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 39,370.16 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 250 अंक लुढ़ककर 39,279.47 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,614.51 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,529.72 पर बंद हुआ था।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 34.25 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 11,809.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 11,865.20 पर खुलने के बाद 11,870.50 उछला लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 11,769.50 पर आ गया। निफ्टी गुरुवार को 11,843.75 पर बंद हुआ था।

    सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ

    बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 24.70 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,906.38 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 15.60 अंकों यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 14,657.09 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (1.90 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.69 फीसदी), एमएंडएम (1.49 फीसदी), एसबीआई (1.36 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.28 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में यसबैंक (2.37 फीसदी), एनटीपीसी (2.22 फीसदी), कोल इंडिया (1.23 फीसदी), सनफार्मा (1.13 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.89 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से आठ में बढ़त जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.79 फीसदी), वित्त (0.66 फीसदी), टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु (0.64 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.61 फीसदी) और टेक (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में युटिलिटी (1.29 फीसदी), पावर (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.53 फीसदी) और रियल्टी (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 2,869 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,143 में तेजी रही और 1,570 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 156 में कारोबार के अंत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *