Sat. Apr 27th, 2024
    शिल्पा शेट्टी ने लंदन की सड़को पर माँगा अपने पति राज कुंद्रा से चुम्मा, देखे वीडियो

    शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख़ खान और काजोल के साथ फिल्म ‘बाज़ीगर’ से अपना करियर शुरू किया था और तभी से वह सबकी पसंदीदा रही हैं। वह भले ही फिल्मो से फ़िलहाल काफी साल से दूर हो लेकिन लाइमलाइट में वह हमेशा रहती हैं। पहले उन्हें ‘बाज़ीगर’, ‘एक खिलाड़ी एक अनाड़ी’, ‘धड़कन’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘अपने’ जैसी फिल्मो के लिए जाना जाता था और अब उन्हें अपने योगा, रियलिटी शो और पारिवारिक ज़िन्दगी के लिए जाना जाता है।

    उन्होंने व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की थी और दोनों का सात साल का बेटा वियान राज कुंद्रा भी है। पूरा परिवार फ़िलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहा है। शिल्पा ने इस छुट्टियों की बहुत सी तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिन्हे फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

    https://www.instagram.com/p/BzaZG93hqjG/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री बहुत फिल्मी है और इसमें उनके पति भी उनका पूरा पूरा साथ देते हैं। इसलिए तो लंदन की सड़को के बीच अभिनेत्री अपने पति से जुम्मा चुम्मा मांगने लगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बुमेरांग वीडियो साझा किया है जिसमे दोनों लिप-लॉक करते देखे जा सकते हैं। अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया-“जुम्मा चुम्मा दे दे।”

    https://www.instagram.com/p/BziSf8CBN0m/?utm_source=ig_web_copy_link

    शिल्पा जो एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं, वह अपने शानदार पोस्ट से दर्शको का मनोरंजन करती रहती हैं। इस ट्रिप से भी वह लगातार तसवीरें और वीडियो साझा कर रही हैं जिसमे से एक तस्वीर में उनकी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी को भी देखा जा सकता है। अगर आपने ये सभी तसवीरें नहीं देखी हैं तो बिना समय गवाए यहाँ देखिये-

    https://www.instagram.com/p/BzTWez2hb0k/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BzPz4ZgB2hp/?utm_source=ig_web_copy_link

    इससे पहले, बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, शिल्पा ने उल्लेख किया था कि कैसे वह वियान को लंदन की छुट्टी पर ले जाने में क्षमाशील नहीं है। उनके मुताबिक, “मैं गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से हूँ और मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हूँ, जहां हमारी छुट्टियां लंदन में नहीं बल्कि माथेरान में बिताई जाती थीं। आज, मैं वियान को लंदन की छुट्टी पर ले जाने के लिए क्षमाशील नहीं हूँ। मैं ये सुनिश्चित करती हूँ कि वह उन चीज़ो को समझे और सराहना करें जो उसके पास है। राज और मुझे लगता है कि उसे पात्रता की भावना के साथ नहीं बढ़ना चाहिए।”

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *