Sun. Jan 19th, 2025
    राज कुंद्रा ने अपनी 'हॉट जीएफ' शिल्पा शेट्टी के लिए डाला बेहद रोमांटिक पोस्ट

    शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की शादी को भले ही 10 साल पूरे हो गए हो लेकिन फिर भी दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे दोनों अभी भी एक-दूसरे को डेट करने वाले टीनएज कपल हैं। अपनी पत्नी को हॉट जीएफ बुलाते हुए राज ने शिल्पा के साथ दो तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा-“मैं अपनी इस हॉट जीएफ से अपने हाथ अलग नहीं कर सकता।”

    इन तस्वीरो में शिल्पा अपने पति की गोद में बैठी हैं और दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं। ऊपर से, राज का ये कैप्शन उनके रोमांस का भी बखान कर रहा है। देखिये इनकी तसवीरें-

    RAJ-SHILPA

    RAJ SHILPA

    8 फरवरी को प्रपोजल डे के अवसर पर, शिल्पा ने सोशल मीडिया के जरिये वो लम्हा साझा किया जब राज ने पेरिस में अपने प्यार का इजहार किया था। उस खास दिन की तस्वीर साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा-“मेजर थ्रोबेक…ये तस्वीर 11 साल पहले की है जब तुमने मुझे प्रोपोसे किया था। अभी तक याद है जब तुमने ले ग्रैंड होटल पेरिस में पूरा बैंक्वेट हॉल बुक किया था, मुझे ये कहा कि दोस्तों के यहाँ जल्दी डिनर हो रहा है।”
    SHILPA-RAJ DATE
    “क्लौष के नीच अंगूठी निकाल कर मुझे चौका दिया और अपने घुटने पर बैठ गए। साथ में जब मैंने प्रवेश किया, लाइव म्यूजिशियन बजा रहे थे, सेटिंग, पेरिस, उफ्फ्फ। वो प्रपोजल मेरे (हर लड़की) सपने जैसा था। तुम जब से ही मेरे हर सपने को सच कर रहे हो। तुम्हे अपने निर्देशन डेब्यू ‘तेरी याद’ में फिर उस लम्हे को बनाना, मुझे भावुक कर देता है। बहुत सी यादें हैं। कुकी तुम मेरे वैलेंटाइन अब हो और हमेशा रहोगे। अपनी इस नयी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं।”
    SHILPA-VIAAN-RAJ
    कथित तौर पर, दोनों 2008 में एक बिज़नस मीटिंग में मिले थे जहाँ राज शिल्पा को अपने परफ्यूम ब्रांड का प्रचार करने में मदद कर रहे थे। दोनों ने 2009 में 22 नवम्बर को शादी की थी। दोनों का एक बेटा वियान कुंद्रा भी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *