Mon. Dec 23rd, 2024
    farhan-shibni

    एक तरफ जहां फैंस दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरों की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं वहीं एक और सेलिब्रिटी कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर कर के सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

    हम बात कर रहे हैं कथित प्रेमी जोड़े फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर की। वृहस्पतिवार को फरहान अख़्तर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ,”देखो मैं किससे टकरा गया। तुम्हें देखकर बहुत अच्छा लगा।”

    https://www.instagram.com/p/BqMfaBMBeC2/

    इनदोनों ने दुनिया के सामने तो कभी अपने रिश्ते की बात नहीं कही है पर सोशल मीडिया पर लगातार दोनों एक दूसरे को लेकर अपने प्यार के संकेत देते रहते हैं।

    हाल ही में फरहान ने वही तस्वीर शेयर की है जिसे पिछले महीने शिबानी ने शेयर की थी। शिबानी पीछे मुड़कर कैमरा की तरफ देख रही थीं। दोनों हाथ में हाथ डाले देखे गए।

    https://www.instagram.com/p/Bo8bI2BBECD/

    मिड डे को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में शिबानी ने कहा था कि उन्हें अपने रिश्ते के बारे में सबको बताने की जरूरत महसूस नहीं होती है। शिबानी ने इस बारे में कहा कि ,” मुझे इस बात की घोषणा करने की कोई जरूरत नहीं है कि मैं किसे डेट कर रही हूँ।

    यह मुझपर निर्भर करता है कि कब मैं अपने रिश्ते के बारे में किसी को बताना चाहती हूँ और कब नहीं, यह बात लोगों पर निर्भर करती है कि इसे लेकर उनका दृश्टिकोण क्या है।”

    फरहान अख़्तर फ़िलहाल शोनाली बोस की फ़िल्म ‘द स्काई इस पिंक’ में काम कर रहे  हैं फ़िल्म में ज़ायरा वसीम और प्रियंका चोपड़ा भी हैं।

    यह भी पढ़ें :अपनी शादी की तैयारियां देखने जोधपुर जाने वाले हैं प्रियंका और निक जोनस?

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *