Sun. Nov 10th, 2024
    शिबानी दांडेकर

    बॉलीवुड अभिनेता और गायक फ़रहान अख्तर की कथित प्रेमिका शिबानी दांडेकर ने अपने और फ़रहान के रिश्तों के बारे में बातचीत की है।

    सिबानी ने मिड डे से अपने और फ़रहान के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, “मैं अपनी ज़िन्दगी में रहस्यमई नहीं हूँ पर मैं चीजों को जोर-जोर से बताना भी जरूरी नहीं समझती।”

    https://www.instagram.com/p/Bn1RoDTFw8Q/?taken-by=shibanidandekar

    सिबानी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने प्रेम संबंधों के बारे में सबको बताना जरूरी नहीं समझा और वह खुद ही यह निश्चय करेंगी कि अपने जीवन के बारे में क्या बातें सबको बतानी हैं और क्या नहीं।

    सितम्बर में सिबानी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक आदमी के साथ टहलती हुई दिख रही थीं। उस आदमी का चेहरा दिख नहीं रहा था पर फैन्स ने यह अनुमान लगाया था कि वह आदमी कोई और नहीं फ़रहान अख्तर हैं। कुछ दिनों क बाद वही तस्वीर फ़रहान ने शेयर कर के सबको चौका दिया था।

    https://www.instagram.com/p/Bo8bI2BBECD/?taken-by=faroutakhtar

    हाल ही के एक विवाद में फ़रहान अख्तर पर आरोप लगाए जा रहे थे कि साज़िद खान के परिवार का सदस्य होने के बावजूद भी फ़रहान को उनकी करतूतों के बारे में कैसे नहीं पता था। इस बात पर सिबानी उन लोगों में से थी जिन्होंने फ़रहान को सपोर्ट किया था। उन्होंने फ़रहान पर आरोप लगा रहे लोगों के ट्वीट का जवाब देते हुए फ़रहान को सपोर्ट किया था।

    फ़रहान अख्तर ने इससे पहले अधुना भबानी से शादी की थी और यह शादी 16 सालों तक चली। दोनों ने इस रिश्ते से अलग होने की बात के साझे बयान के ज़रिये बताई थी। और लोगों से यह गुजारिश की थी कि उन्हें और उनके बच्चों को प्राइवेसी दी जाए।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *