Mon. May 6th, 2024
    शिखर धवन

    शिखर धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 109 गेंदो में 117 रन की शानदार पारी खेल भारत को 36 रन से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई। एक शानदार जीत दर्ज करने के बाद, शिखर धवन टीम के साथी युजवेंद्र चहल को इंटरव्यू देते दिखाई दिए।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में शिखर धवन ने अपनी शतकीय पारी और उस मानसिकता के बारे में बताया जो उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रख रखी थी।

    बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी के बारे में भी बात की।

    यह भारत के लिए एक शानदार जीत थी और उन्होने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 10 मैच जीतने के रिकॉर्ड को भी खत्म किया।

    मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 352 रन बनाए। जिसमें शिखर धवन ने (117), रोहित शर्मा (57), विराट कोहली (83), हार्दिक पांड्या (48) और एमएस धोनी ने (27) रन की पारी खेली थी।

    जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही जिसमें उन्होने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद कप्तान आरोने फिंच 36 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। उसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन ढंग से पारी को संभाला और 24 ओवर तक टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 24.4 गेंद में चहल ने डेविड वार्नर को चलता किया।

    उसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच एक अहम साझेदारी हुई लेकिन बुमराह ने इस साझेदारी को ज्यादा आगे नही बढ़ने दिया और उस्मान ख्वाजा को 42 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाय। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने कुछ आक्रमक शॉट खेले लेकिन वह अपनी टीम को जीत के पार नही लेजा पाए।

    भारतीय टीम से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए और टीम को 36 रन से जीत दर्ज करवाई। टूर्नामेंट में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार थी।

    भारत की टीम अब 13 जून को नाटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *