Mon. May 6th, 2024
    शिखर धवन

    भारतीय क्रिकेट टीम ने कल रविवार को ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनो से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा मैच जीता। मैच में भारत के टॉप आर्डर के बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा शानदार पारिया देखने को मिली। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक पारी खेली थी और वह अपने अर्धशतक से दो रन से चूंक गए थे।

    भारत के गेंदबाजो ने लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार गेंदबाजी की और गत चैंपियंस को 36 रन पहले रोक दिया। भारत की यह दूसरे विश्वकप मैच में दूसरी जीत थी और टीम अब अंक तालिका में 2 मैचो में 6 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर आ गई है।

    इसी के साथ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन भी पूरे किये और उन्होने यह मुकाम हासिल करने के लिए 37 पारिया खेली। उन्होने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पछाड़ा है जिन्होने 40 पारियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाए थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए है। कुल मिलाकर, वह सचिन तेंदुलकर, डेसमोंड हायनेस, विव रिचार्ड्स के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है। रोहित का 61.72 का औसत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन सभी तीन बल्लेबाजो में सबसे अच्छा है।

    धवन और रोहित के लिए 16 वीं 100 से अधिक की शतकीय साझेदारी ने रविवार को 127 रनों के अपने शुरुआती स्टैंड की राह तय की। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की ताल की बराबरी की और अब केवल एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 100+ ओपनिंग साझेदारी की सूची में सचिन और सौरव गांगुली (21) की प्रतिष्ठित भारतीय जोड़ी के पीछे खड़े हैं।

    रोहित और धवन के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 6 वीं 100-प्लस साझेदारी के रूप में उन्होंने अनूठी सूची में गिलक्रिस्ट और हेडन के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

    धवन-रोहित

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में सलामी जोड़ी के रुप में यह तीसरी शतकीय पारी थी। अन्य दो जोड़िया ग्राहम गूच-इयान बॉथम (1992) और एबी डिविलियर्स-ग्रीम स्मिथ (2007) हैं। इंग्लिश जोड़ी द्वारा बनाए गए 160 रनों के टैली के बाद 127 रन का स्टैंड इस लिस्ट में दूसरा स्थान है।

    1273 रन रोहित और धवन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचो में बना लिए है। और उन्होने 29 पारियो में 1152 रनो के हेन्स और गॉर्डन ग्रीनरी के रिकॉर्ड को पछाड़ा है।

    धवन ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर आईसीसी टूर्नामेंट में 6 शतक लगा लिए है। जिससे उन्होने रिकी पोंटिंग और कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की है। ट

    भारत ने अब तक विश्वकप के इतिहास में 27 शतक लगाए है और एक टीम के रुप में भारत के विश्वकप में सर्वाधिक शतक है। उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया और 23 शतको के साथ श्रीलंका बनी हुई है।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत के लिए 50 वीं जीत थी। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया की 10 सीधी वनडे जीत की लकीर को समाप्त कर दिया, जो भारत में अपनी 3-2 सीरीज़ जीत के बाद से शुरू हुई थी, और लगातार आठवीं जीत थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 रन की हार ने भी विश्व कप के मैच में पीछा करते हुए लगातार 19 जीत का शानदार सिलसिला समाप्त कर दिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *