शाहरुख़ खान को विश्वभर में कई नामों से बुलाया जाता है। चाहे वो बादशाह हो या किंग खान। मगर एक नाम जो शायद उन्ही के लिए बना है वो है ‘किंग ऑफ़ रोमांस’। शाहरुख़ ने केवल अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी से भी दर्शकों को प्रभावित कर प्यार की नयी परिभाषा सिखाई है। मगर उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में बताया कि अगर वो असल ज़िन्दगी में अपनी पत्नी से अपनी फिल्मों वाले स्टाइल में बात करे या कोई उनकी बेटी का दिल जीतने के लिए ये कोई सारे डायलाग अपनाये तो उसका हस्र अच्छा नहीं होगा।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि प्यार का सार है उसे महसूस करना। मगर असल ज़िन्दगी में वे ऐसे इन्सान नहीं हैं। अपने लोकप्रिय बाहों को फ़ैलाने वाले अंदाज़ पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान के सामने कर दिया तो उनकी पत्नी उन्हें घर से बाहर निकाल देंगी।
उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म “दिल तो पागल है” के चहिते डायलाग ‘राहुल, नाम तो सुना ही होगा’ के सन्दर्भ में बात की। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी सुहाना खान को एक बार समझाते हुए उन्होंने कहा था कि अगर कोई लड़का उनसे इस अंदाज़ में बात करता है तो वो स्टॉकर है। साथ ही ये भी सुझाव दिया कि अगर कोई उनके मशहूर डायलाग ‘और पास, और पास’, कहता है तो वे उस लड़के की पिटाई कर दें।
https://www.instagram.com/p/BYkr3Zsj6XQ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bq0jC-kgWb5/?utm_source=ig_web_copy_link
शाहरुख़ ने अंत में बताया कि उनके ऐसे किरदार इसलिए ही इतने मजबूत होते हैं क्योंकि वे इन दृश्यों में अपना भोलापन भर देते हैं।
उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘ज़ीरो‘ में देखा गया और इस फिल्म में भी उनके पुराने अंदाज़ का आनंद लिया जा सकता है। इस फिल्म में ख़ास बात ये है कि अभिनेता ने केवल अभिनेत्रियों से ही इश्क़ नहीं किया बल्कि दर्शकों को ज़िन्दगी और अपनी खामियों से भी मोहब्बत करना सिखाया।