Sat. Jan 11th, 2025
    shahrukh aryan khan

    शाहरुख़ खान की फिल्म “जीरो” जल्द बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िलहाल तीनो इस फिल्म के प्रचार करने में व्यस्त हैं। ये साल किंग खान के लिए बेहद ही ख़ास रहा क्योंकि इस साल उनकी लाड़ली बेटी सुहाना खान को ‘वोग’ मैगज़ीन के कवर पेज पर देखा गया। कुछ ने सुहाना की तारीफ की तो कुछ ने सवाल उठाये कि अगर सुहाना फिल्मो में डेब्यू नहीं कर रही हैं तो ये सब क्यों। अक्सर शाहरुख़ से उनके तीनो बच्चे-आर्यन, सुहाना और अब्राम के बारे में पूछा जाता है कि वे किस चीज़ में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

    मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में भी शाहरुख़ से वही सवाल पूछा गया। इसपर शाहरुख़ ने जवाब दिया कि ना उनके बेटे एक्टर बनने के लिए तैयार है और नाही उनकी बेटी। मगर सुहाना को एक्टर बनने में दिलचस्पी है और इसलिए छह महीने बाद अपना स्कूल ख़तम करने के बाद, वे एक्टिंग में ट्रेनिंग लेने के लिए किसी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में जाएंगी।

    हमेशा ऐसी खबरें आती रहती हैं कि शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन को कौन बॉलीवुड में लांच करेगा। मगर शाहरुख़ ने बताया कि आर्यन को एक्टर बनने का कोई शौक नहीं है। उनके मुताबिक, “आर्यन एक्टर बनना नहीं चाहता है। उसे फिल्में बनानी है, निर्देशक बनना है और इसके लिए वे यूएस में ट्रेनिंग भी ले रहा है।”

    अपने छोटे बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया-“अब्राम का मुझे पता नहीं। वो रॉक-स्टार बनने के हिसाब से काफी सुन्दर है।”

    लगता है आर्यन खान को हम कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएँगे। उनका कैमरे के पीछे रहने का ही इरादा है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *