जेडीयू के बागी नेता शरद यादव लगातार भाजपा और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वह अपने तीखे बयानों से राष्ट्रीय राजनीति में अपनी नई भूमिका तलाश रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलन आतंकियों से कर दी। हालिया नियुक्त देश के पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में नए-नए शामिल हुए पर्यटन मंत्री को शायद ये नहीं पता होगा कि क्या बोलना है और क्या नहीं। उन्होंने पहले सही बात कही थी लेकिन जब डाँट पड़ी होगी तो उन्होंने अपना बयान बदल लिया है। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उन्होंने अल्फोंस से पूछा होगा कि तुम यह क्या कह रहे हो? इसके बाद ही उन्होंने अपना बयान बदला होगा। यहाँ सबको पता है कि ये आतंकी लोग हैं।
यह था अल्फोंस का बयान
केजे अल्फोंस को रविवार को हुए मोदी मन्त्रिमण्डल विस्तार में जगह मिली थी। वह मन्त्रिमण्डल में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले इकलौते व्यक्ति हैं। मंत्री पद संभालने के बाद अल्फोंस ने कहा था कि केरल या कहीं भी लोग अपनी पसंद का भोजन खाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा था कि देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यह तय करेंगे कि उन्हें क्या खाना है। भाजपा ने कभी केरल में बीफ खाने पर रोक नहीं लगाई। केरल में पुराने समय से ही बीफ खाया जाता रहा है और यह आगे भी खाया जाता रहेगा। उन्होंने गोवा का भी जिक्र किया था जहाँ भाजपा की सरकार है और बीफ खाने पर कोई पाबन्दी नहीं है।
भुवनेश्वर में किया बयान का बचाव
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित टूर ऑपरेटर्स के एक कन्वेंशन को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में केजे अल्फोंस ने अपने पुराने बयान का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि पर्यटक भारत आने से पहले अपने देश में बीफ खाकर आएं। केजे अल्फोंस ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया था जिसमें पूछा गया था कि कई राज्यों में बीफ पर बैन लगने के बाद देश के पर्यटन उद्योग पर क्या असर पड़ेगा। केजे अल्फोंस इससे पूर्व केरल विधानसभा में विधायक रह चुके हैं। 2006-11 तक केजे अल्फोंस लेफ्ट के समर्थन से निर्दलीय विधायक थे। बाद में वह 2011 में भाजपा में शामिल हो गए थे। केजे अल्फोंस मोदी मन्त्रिमण्डल में केरल का नेतृत्व करने वाले एकमात्र चेहरे हैं।