Sat. Apr 27th, 2024
    वेनेजुएला में चीनी विमान

    वेनेज़ुएला की राजधानी कराकस में सोमवार को एक चीन के मालवाहक जहाज ने लैंड किया था। वेनेजुएला के कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री ने सीएनएन से कहा कि “विमान में संकट ग्रस्त राष्ट्र के लिए सहायता सामग्री थी। इसमें करीब 20 लाख इकाई स्वास्थ्य उपकरण, इसमें दवाइयां और सर्जिकल मेडिकल उपकरण भी शामिल थे। इस सामग्री को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के विभाग वितरित करेंगे।”

    Cargo from the Chinese plane delivering humanitarian aid in Caracas.

    वेनेजुएला में भारी आर्थिक संकट आन पड़ा है और आवाम खाद्य समाग्री की कमी और दवाइयों की कमी से जूझ रही है। मार्च में चीनी टीवी चैनल सिजीटीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 टन की राहत समाग्री लेकर विमान में कराकस में लैंडिंग की थी। चीन से वेनेजुएला की सरकार केलिए यह पहली राहत समाग्री है।

    सड़कों पर प्रदर्शन करती वेनेजुएला की जनता। (स्त्रोत: गेट्टीइमेजे)
    राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चीन और रूस का समर्थन है। वेनेजुएला में अशांति और तनाव उत्पन्न करने वाली कार्रवाई के खिलाफ बीजिंग हमेशा विरोध करता है। बीते एक दशक में चीन और मादुरो सरकार के बीच काफी नजदीकी आयी है। बीजिंग ने तेल समृद्ध राष्ट्र को 50 अरब डॉलर का कर्ज दिया है और यह कर्ज के बदले तेल के समझौते के तहत दिया गया है।

    वेनेजुएला की मदद

    इसके आलावा मादुरो ने रेड क्रॉस जैसे एनजीओ को भी सहायता सामग्री मुहैया करने की अनुमति प्रदान कर दी है। हालाँकि उन्होंने कई देशों से आयी राहत सामग्री के लिए वेनेजुएला की सीमा को खोलने से इंकार कर दिया है। पश्चिमी देशों ने वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर विपक्षी नेता जुआन गाइडो का समर्थन किया है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देश शामिल है।
    जुआन गाइडो और एक सैनिको की टुकड़ी ने 30 अप्रैल को सेना से मादुरो को परास्त करने के लिए विरोधी खेमे में शामिल होने का आग्रह किया था लेकिन सेना ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और विद्रोह का अंत हो गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *