Sun. May 5th, 2024
    सौरव गांगुली,लक्ष्मण

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने खुलासा किया की सौरव गांगुली सबसे अच्छे कप्तान थे जिसके कार्यकाल में उन्होने खेला है। लक्ष्मण जिन्होने अपने करियर की शुरुआत 1996 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी मे की थी उन्होने अपने करियर में कई कप्तानो के कार्यकाल में खेला है। अपने सन्यास के बाद, वह क्रिकेट के इर्द-गिर्द रहना चाहते थे तो वह इस वक्त आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के सालाहार है और कभी-कभी स्टार स्पोर्टस में कमेंटेटर के रुप में दिखते है।

    लक्ष्मण को उनकी 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 281 रनो की पारी के लिए जाना चाहता है। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने फॉलऔन खेलकर मैच जीता था। यह जीत सौरव गांगुली की कप्तानी में दर्ज की गई थी इसलिए वह दादा को सबसे बहतरीन कप्तान मानते है। गांगुली की कप्तानी के दौरान लक्ष्मण टेस्ट टीम में मिडल-ऑर्डर के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे और उन्होने उस समय एक मैच जीतवाने वाली पारी खेली थी।

    वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2003 की टेस्ट सीरीज में भी खास थे। उन्होने उस समय राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम को एडिलेड में मैच जितवाया था। उन्होने उस मैच की पहली इनिंग में 148 रन की पारी खेली थी जबकि द्रविड़ ने उस टेस्ट मैच में 233 रन की पारी खेली थी और टीम को एक यादगार जीत दर्ज करवायी थी।

    उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव दक्षिण 2018 में बोलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों पर भी प्रकाश डाला। लक्ष्मण की आत्मकथा एक विस्तृत अध्याय है जहा उन्होने भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते पर भी प्रकाश डाला है। लक्ष्मण जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 1996 से 2012 तक चला था, उन्होने अपने करियर में 134 टेस्ट मैच में 8781 रन बनाए थे वही 86 वनडे मैचो में 2338 रन बनाए थे।

    उन्होने 2019 विश्वकप के फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया और इंग्लैंड को चुना है। भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में एक शानदार टीम होगी और वह अपने तीसरे खिताब के लिए खेलेंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *