Tue. May 7th, 2024
    डेविड वार्नर

    मैनचेस्टर, 7 जुलाई (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (122) के शानदार शतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

    दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (100) के शतक और रासी वैन डेर डुसैन (95) की शानदार पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 325 रनों का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को एक गेंद शेष रहते 315 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

    इस हार के बाद आस्ट्रेलियाई टीम नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंकों की मदद से अंकतालिका में लीग चरण में दूसरे नंबर पर रही। आस्ट्रेलिया को अब सेमीफाइनल में 11 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड के साथ खेलना होगा।

    आस्ट्रेलिया के हारने से भारतीय टीम नौ मैचों में सात जीत और एक हार के साथ 15 अंकों की मदद से लीग चरण में शीर्ष पर पहुंच गई। भारत को अब सेमीफाइनल में नौ जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।

    वहीं, दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का समापन किया। टीम नौ मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ सातवें नंबर पर रही।

    दक्षिण अफ्रीका से मिले 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई, जिसके कारण वह इस लक्ष्य से दूर हो गई।

    टीम के लिए वार्नर ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्के लगाए। वार्नर का यह 17वां और इस विश्व कप में यह दूसरा शतक है। वार्नर के अलावा एलेक्स कैरी ने 69 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रनों का योगदान दिया।

    दक्षिण अफ्रीका की मदद से कगिसो रबादा ने तीन और ड्वयान प्रीटोरियस तथा आंदिले फेहुलक्वायो ने दो-दो जबकि क्रिस मोरिस और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया।

    इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 325 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए डु प्लेसिस ने 94 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 100, रासी वैन डेर डुसैन ने 97 चार चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 95 और क्विंटन डी कॉक ने 52 रनों की पारी खेली।

    आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टॉर्क और नाथन लायन ने दो-दो जबकि जेसन बेहरनडार्फ तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *