Fri. Apr 26th, 2024
    रोहित शर्मा

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय बल्लेबाज़ संदीप पाटिल का कहना है कि यदि हाल ही के समय की बात जाए या प्रदर्शन की बात हो तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सीमित ओवरों (एकदिवसिए और टी-20) में भारतीय कप्तान विराट कोहली से बेहतर और काफी परिपक़्व बल्लेबाज है। संदीप पाटिल ने एक नीजि समाचार चैनल को अपना इंटरव्यू देते हुए यह बयान दिया।

    संदीप पाटिल ने कहा कि, “हां शायद विराट कोहली के प्रशंसकों को हो सकता है कि मेरी बात नगवांरा हो, लेकिन रोहित शर्मा इस समय में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं, हां माना कोहली निश्चित तौर पर एक महान बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक भी नहीं है, वह भारत के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, परन्तु वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं।”

    यदि आकड़ों को देखा जाए तो ऐसा नहीं लगता है परन्तु वर्तमान समय में रोहित शर्मा जिस तरह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उससे संदीप पाटिल की बात से सहमत होने में कोई हर्ज भी नहीं हैं।

    विराट कोहली

     MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
    Test631068526824353.76905758.162061558317
    ODI20219432903018355.74984491.733204583999
    T2055511419569052.861419137.84001820840

    रोहित शर्मा

    MInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
    Test23396140117742.45249256.2230913528
    ODI17416826642426445.24737787.0816334551163
    T20716412164711831.671219135.11201215067

    आपको बता दें हाल हीं में भारत और श्रीलंका के मध्य हुई वनडे और टी-20 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में क्रमशः 2-1 और 3-0 से शिकस्त दी हैं और साथ रोहित ने तीसरा दोहरा शतक भी जड़ा हैं। रोहित इस सीरीज में कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान भी थे।