Mon. May 6th, 2024
    विराट कोहली

    नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फोर्ब्स-2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर हैं।

    फोर्ब्स ने मंगलवार को सूची घोषित की जिसमें पिछले 12 महीनों में कोहली की कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर बताई गई है।

    भारतीय कप्तान विज्ञापन से कुल 2.1 करोड़ डॉलर की कमाई करते हैं जबकि वेतन और जीत से उनकी कुल कमाई 40 लाख डॉलर है।

    वह 100 खिलाड़ियों की इस सूची आखिरी स्थान पर हैं। पिछले साल कोहली 83वें स्थान पर थे।

    स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेटीना के लियोनेल मेसी इस सूची में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। उन्होंने मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर को पहले नंबर से खिसका दिया है।

    मेसी की पिछले साल कुल कमाई 12.7 करोड़ डॉलर रही। दूसरे स्थान पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (10.9 करोड़ डॉलर) और तीसरे स्थान पर नेमार (10.5 करोड़ डॉलर) काबिज हैं।

    इसके बाद, क्रमश : कनीलो आल्वरेज (मुक्केबाज), रोजर फेडरर (टेनिस), रसेल विल्सन (अमेरिकन फुटबाल) और एरोन रोजर्स (अमेरिकन फुटबाल) का नंबर है।

    सूची में शामिल एकमात्र महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (63वें पायदान) हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *