Mon. May 6th, 2024
    विराट कोहली

    साउथम्प्टन, 2 जून (आईएएनएस)| विश्व कप में यहां पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर चोट लगी।

    कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया। हालांकि, आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कप्तान की चोट गंभीर नहीं है और बुधवार को वे दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार हैं।

    इससे पहले, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी स्थिति का जायजा लिया।

    भारत को दो दिन बाद इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेलना है और टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कप्तान कोहली मुकाबले से पहले फिट होंगे।

    टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में से भारत ने एक में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा।

    पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी।

    भारतीय टीम ने अबतक दो बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1983 और 2011 में खिताब जीता था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *