Wed. May 1st, 2024
    dhanoa

    चंडीगढ़, 27 मई (आईएएनएस)| भारतीय वायु सेना के चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने सोमवार को पंजाब के बठिंडा के पास ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन में उड़ान भरकर कारगिल युद्ध में 20 साल पहले शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी।

    आहूजा को कारगिल युद्ध के दौरान अपने अदम्य साहस के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

    बठिंडा के बाहरी इलाके भिसियाना एयर बेस से उड़ान भरकर ‘मिसिंग मैन’ आकृति बनाई गई, जिसमें एयर मार्शल आर. नंबियार ने भी हिस्सा लिया।

    कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के उस विमान को गिरा दिया था जिसे स्क्वाड्रन लीडर आहूजा उड़ा रहे थे। बाद में 27 मई 1999 को, पैराशूट से नीचे उतरे आहूजा की पाकिस्तानी सैनिकों ने निर्ममतापूर्वकहत्या कर दी थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *