Thu. Apr 18th, 2024
    sonia gandhi

    लखनऊ, 27 मई (आईएएनएस)| संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र लिखकर आभार जताया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और स्वाभिमान दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा चुनाव में दिए योगदान के लिए उन्हें भी धन्यवाद दिया है।

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था और कांग्रेस को समर्थन दिया था।

    सोनिया ने लिखा, “लोकसभा चुनाव में हर बार की तरह मुझमें अपना विश्वास व्यक्त किया। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा सपा, बसपा, स्वाभिमान दल के साथियों ने जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया उसके लिए मैं आभारी हूं।”

    उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी। लड़ाई कितनी भी लंबी हो, मैं आपको वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए मैं भी अपना सर्वस्व कुर्बान करने में कभी पीछे नहीं हटूंगी।”

    उन्होंने लिखाए, “मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है। आप सब मेरे परिवार की तरह हैं। आपसे मुझे जो हौसला मिलता है, वही मेरी असली धरोहर है।”

    सोनिया ने कहा कि उन्होंने भी अपने इस बड़े परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया है।

    उन्होंने कहा, “आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देती हूं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *