Sat. Apr 27th, 2024
    जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वांशिगटन में अमेरिका-भारत कारोबारी परिषद् को संबोधित किया था और दोनों देशो के बीच साझेदारी के सन्दर्भ में कारोबारी नेताओं के साथ गहन चर्चा हुई थी। अमेरिका-भारत कारोबारी परिषद् ने ट्वीटर पर लिखा कि यूएसआईबीसी अमेरिकी चैम्बर में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करते हैं, जहां वह कारोबारी नेताओं के साथ गहन वार्ता करेंगे। हम जनरल एटॉमिक्स एएसआई तेल्लुरियन एलएनजी लिंक्स इन्वेस्मेंट एडवाइजरी का सहयोग का लिए शुक्रिया अदा करते हैं।”

    विदेश मंत्री वांशिगटन की चार दिवसीय यात्रा पर है और उन्होंने इससे पूर्व एटलान्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में शिरकत की थी। इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न व्यापार से सम्बंधित मामलो पर चर्चा की गयी थी जिन पर विभिन्न चरणों के बातचीत के बाद पंहुचे थे।

    भारत और अमेरिका कारोबारी मतभेदों को कम करने के लिए व्यापार समझौते के काफी करीब है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोनों मुल्क जल्द विवादों को हल कर लेंगे।

    जयशंकर ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि “पूर्व के मुश्किल मामलो को हम हल कर चुके हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही व्यापार के मसलो को हल कर लेंगे।” जयशंकर ने यही आश्वासन अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो के साथ मुलाकात के दौरान दिया था। विदेश मन्त्री वांशिगटन में कई समझौतों पर दस्तखत करेंगे और वह 4 अक्टूबर को नई दिल्ली वापस लौटेंगे।

     

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *